DDT News
कृषिजालोरराजनीति

जालोर में किसानों का महापड़ाव स्थगित, सरकार ने 2280 करोड़ की योजना रोकी, 8 एनीकट का पानी भी किसानों को देने का दिया भरोसा

जालोर. कलेक्ट्रेट के सामने 19 नवम्बर से जारी भारतीय किसान संघ का महापड़ाव रविवार को स्थगित कर लिया गया है। स्थगित से पहले संघ के पदाधिकारियों की जल संसाधन विभाग जयपुर के मुख्य अभियंता, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग,आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के.गवांडे के साथ जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें मुख्य अभियंता ने सरकार की ओर से डीपीआर में जालोर का नाम जोड़ने और जवाई के पानी में जालोर की हिस्सेदारी को लेकर विस्तृत बात बताई।

विज्ञापन

जिसमें कहा गया कि जो 2280 करोड़ रुपये की जोधपुर-पाली के लिए योजना बनाई गई है, उसे रोक दिया गया है। उस योजना की पुनः समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा जवाई बांध के पानी नदी कैचमेंट में 8 एनीकट बने हुए है,उनमें करीब 500 एमसीएफटी पानी रहता है, उनके गेट लगाकर जरूरत पड़ने पर जवाई नदी में पानी छोड़ा जाएगा, जिससे नदी में बहाव हो सके। इसके अलावा डीपीआर का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। विस्तृत चर्चा होने के बाद पदाधिकारियों ने देर शाम को महापड़ाव स्थगित करने का निर्णय लिया है।

Advertisement
कुछ किसानों ने जताई असहमति

बैठक से लौटकर संघ के पदाधिकारियों ने किसानों के बीच इस बात को रखा तो कुछ किसानों ने असहमति जताते हुए विरोध जताया। यहां महापड़ाव में बैठे रूपराज पुरोहित, करणसिंह थांवला ने कहा कि एक तिहाई हक की बात थी,वो पूरी नहीं हो रही है। काफी देर तक महापड़ाव को जारी रखने या न रखने के निर्णय को लेकर किसानों के बहस भी हुई। बाद में एक पक्ष के किसान उठकर चले गए। देर शाम को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर सरकार के निर्णय पर संतुष्टि जताते हुए फिलहाल धरने को स्थगित करने का निर्णय किया।

इनका कहना है…

मुख्य अभियंता के साथ बैठक हुई, बैठक में उन्होंने बताया कि डीपीआर में जोड़ने के साथ जालोर के लिए अच्छा कार्य होगा। जो बिंदु बताए हैं उससे हम काफी संतुष्ट है, इसलिए फिलहाल यह महापड़ाव स्थगित करने का निर्णय लिया है। कार्य शीघ्र शुरू नहीं करेंगे तो हम पुनः धरना दे देंगे।

Advertisement

– रतनसिंह कानीवाड़ा, अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ, जालोर

Advertisement

Related posts

भरूड़ी गांव में हुई 85 लाख रुपए एवं 700 ग्राम सोने की चोरी का पर्दाफाश, 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ddtnews

उत्साह के साथ गंतव्य स्थलों के लिए रवाना हुए मतदान दल

ddtnews

शिक्षकों का सम्मान समाज में सर्वोपरि-अतिरिक्त जिला कलक्टर

ddtnews

शहरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में देशभक्ति एवं राजस्थानी लोक नृत्य की हुई आकर्षक प्रस्तुतियां

ddtnews

लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरुंगा – दवे

ddtnews

नो-बैग डे पर हुई कई खेल प्रतियोगिताएं

ddtnews

Leave a Comment