DDT News
जालोरशिक्षा

जालोर की महिला कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ने दिया बी ग्रेड, विकास के लिए मिल सकेगी बड़ी राशि

जालोर. श्री राजेन्द्र सूरि कुन्दन जैन राजकीय महिला महाविद्यालय, जालोर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा बी ग्रेड दिया गया है। इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार एवं छात्राओं में खुशी की लहर छा गई। महाविद्यालय की स्थापनपा 1999 से पहली बार राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद पीयर टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है।

महाविद्यालय ने निरीक्षण हेतु ऑनलाईन आवेदन सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एस.एस.आर.) सबमिट किया गया था। एस.एस.आर. में महाविद्यालय द्वारा सत्र 2018-19 से 2022-23 गत पांच वर्षों के शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों, भौतिक संसाधनों एवं मानव संसाधन का विस्तृत ब्यौरा पेश किया था। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा एस.एस.आर. का अवलोकन कर क्वालीफाई करने पर भौतिक रूप से निरीक्षण हेतु एक तीन सदस्य पीयर टीम का गठन किया गया। पीयर टीम द्वारा दिनांक 04 एवं 05 दिसम्बर 2024 को महाविद्यालय का भौतिक रूप से निरीक्षण किया। टीम के समक्ष 04 दिसम्बर 2024 को कार्यवाहक प्राचार्य मोहम्मद इरफान ने महाविद्यालय के बारे में सम्पूर्ण गतिविधियों का प्रजेन्टेशन पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। आइक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ. वगताराम चौधरी ने महाविद्यालय में आइक्यूएसी के माध्यम से संचालित गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। तत्पश्चात कला संकाय का धमेन्द्र सुन्देशा, वाणिज्य संकाय का राम बाबू मीना एवं विज्ञान संकाय का डॉ. विक्रम टांक ने एवं हिन्दी विभाग का डॉ. नगेन्द्र बाला, सभी ने संकायवार उपलब्धियों एवं कार्य योजना का विवरण पेश किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डॉ. पीपाराम, पुस्तकालय विभागाध्यक्ष रामेश्वर लाल नोगिया एवं महिला प्रकोष्ठ एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का मानसी भाटी ने विवरण पेश किया। निरीक्षण दल ने सम्पूर्ण महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग, लेखाशाखा, प्रयोगशालाओं, कक्षा कक्ष, पुस्तकालय, वाचनालय, बरामदा पुस्तकालय, पानी की व्यवस्था, शौचालय, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, जनरेटर, सोलर प्लान्ट, खेलकूद गतिविधियों आदि का गहनता से भौतिक रूप से सघन निरीक्षण एवं सत्यापन किया। दोपहर पश्चात् भूतपूर्व छात्रा परिषद, अभिभावकों, विद्यार्थियों से महाविद्यालय से संबंधित जानकारी हेतु विस्तृत संवाद किया। निरीक्षण दल के सम्मुख छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोक संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यकम आयोजन हुआ।

Advertisement
विज्ञापन

निरीक्षण दल ने दूसरे दिन महाविद्यालय में विद्यमान भौतिक संसाधनों, सुरक्षा मानको, रेम्प सुविधा, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों आदि का बारिकी से निरीक्षण एवं सत्यापन किया। उन्होंने महाविद्यालय के विभिन्न समितियों एवं प्रकोष्ठो से जानकारी प्राप्त कर उनकी उपयोगिता को परखा। पियर टिम ने महाविद्यालय द्वारा विगत वर्षों में किये गये कार्यों के दस्तावेजों की भौतिक रूप से जांच एवं अवलोकन किया। संसाधनों के मूल्यों व श्रेष्ठ परिपाटियों एवं राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की प्लैगशिप योजनओं के संबंध में प्राचार्य एवं आईक्यूएसी समन्वयक से विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। नैक टीम ने सभी अकादमिक, प्रशासनिक, भौतिक उपलब्धियों के पूर्ण निरीक्षण के पश्चात मय दस्तावेज अपनी रिपोर्ट को मूर्त रूप देकर नैक को भेजा था। नैक द्वारा गहनता से जांच उपरान्त कल दिनांक 13.दिसम्बर 2024 को बी ग्रेड प्रदान किया गया, जो आगामी पांच वर्षों तक मान्य रहेगा। कार्यवाहक प्राचार्य मोहम्मद इरफान ने बताया कि नैक एक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का स्वायत्त संस्थान है जो विश्वविद्यालयो एवं महाविद्यालयों को रेटिंग प्रदान करता है। वर्तमान में यू. जी. सी. से आर्थिक सहायता हेतु नैक का निरीक्षण करवाया जाना आवश्यक है। प्राचार्य ने बताया कि बी ग्रेड मिलने से आगामी वर्षों में महाविद्यालय को अच्छी आर्थिक सहायता मिलने की संभावना है जिससे जिले के एक मात्र महिला महाविद्यालय जिसमें वर्तमान में 923 छात्राएं अध्ययनरत है के लिए शैक्षणिक गुणवत्ता एवं भौतिक संसाधन छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए उपलब्ध हो सकेगें। महाविद्यालय के आइक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ. वगताराम चौधरी ने बी. ग्रेड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए महाविद्यालय के सहयोग हेतु कैबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग, मुख्य सचेतक राजस्थान विधानसभा का आभार जताया कि इन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान भी महाविद्यालय विकास समिति की बैठक आयोजित करने की अपनी स्वीकृति दी तथा नैक निरीक्षण से पहले महाविद्यालय विकास समिति ने आधारभूत सुविधाओं एवं सौदर्यकरण के लिए नियमानुसार खर्च की स्वीकृति दी। जिसके कारण महाविद्यालय बेहतर सुविधाओं का इन्तजाम कर सका। डॉ. चौधरी ने छात्रा अभिभावक धन्नाराम द्वारा दिये गये सहयोग हेतु आभार जताया। नैक निरीक्षण के मार्गदर्शन में पूर्व प्राचार्य बाबूलाल कुम्हार एवं डॉ. एम. एल. जांगिड़ द्वारा दिये गये सहयोग के लिए भी आभार जताया। साथ ही उन्होंने सहयोग के लिए ग्रेनाइट एसोसिएसन एवं भामाशाहों का भी आभार जताया। शनिवार को छात्राओं एवं महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों भावेश वैष्णव, सुमित दवे, पुष्पा देवी, मुकेश कुमार, रतन लाल स्टॉफ ने महाविद्यालय को पहली बार बी ग्रेड मिलने पर एक दूसरे पर फूल वर्षा कर खुशी जाहिर की।

Advertisement

Related posts

OSSC ने Amin (Group-C) 60 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, यहां से करें अप्लाई देखें योग्यता।

ddtnews

राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जयपुर की बालिकाओं व श्रीगंगानगर के बालकों ने जीता खिताब

ddtnews

साधु संतों के सानिध्य में आमंत्रण पत्रिका का किया शुभारंभ

ddtnews

मनाली में नेशनल यूथ एडवेंचर में पहुंचे स्काउट गाइड, जालोर कर रहा है राजस्थान का प्रतिनिधित्व

ddtnews

बागरा : बाबूजी धीरे चलना बड़े गड्ढे हैं इस राह में

ddtnews

राजपुरोहित महासम्मेलन में वक्ता बोले- हमारे माथे कम है, लेकिन हमारे माथों में दम है

ddtnews

Leave a Comment