बागरा. आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ मेला पॉलीथीन मुक्त रहे, प्लास्टिक का उपयोग ना हो एवम् ‘हरित कुंभ-स्वच्छ कुंभ-पवित्र कुंभ’ के उद्देश्य को लेकर बागरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों की ओर से ‘एक थाली एक थैला अभियान’ के जरिए थाली और थैले एकत्रित किए गए।
छगनलाल गर्ग ने बताया कि 45 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ में 40 हजार टन कचरा उत्सर्जित होने का अनुमान है। महाकुंभ में पॉलीथीन व प्लास्टिक का उपयोग ना हो, इसको लेकर कस्बे के विभिन्न स्थानों से थाली व थैले का संग्रहण किया गया है। हरित महाकुंभ प्रयागराज हेतु स्थानीय लोगों द्वारा 200 थाली एवम् कपड़े के थैले भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि हरित महाकुंभ प्रयागराज हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण गतिविधि की प्रेरणा से प्लास्टिक एवम् डिस्पोजेबल मुक्त कुंभ को बनाने हेतु देशभर में जनसहयोग से ‘एक थैला एक थाली अभियान’ चलाया जा रहा है।
इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता पुखराज भाटी, विक्रम प्रजापत, मोहित सुथार, संपत सुथार, सतीश सुथार, दिलीप सोनी, देशाराम सुथार, धुड़ाराम सुथार, वगताराम सुथार, अम्बालाल, लालाराम सुथार, नोपाराम सुथार समेत विश्वकर्मा मंदिर गली की मातृशक्ति एवम् विश्वकर्मा कॉलोनी का विशेष योगदान रहा।