DDT News
जालोरराजनीति

एक साल की उपलब्धि पर जालोर प्रभारी मंत्री केके विश्नोई बोले- वसुंधरा राजे के कुशल प्रबंधन को बिगाड़ कर गई थी कांग्रेस सरकार, हम सुधारने का प्रयास कर रहे है…!

  • प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सवालों के जवाब पर मंत्री ने दिया जवाब

दिलीप डूडी, जालोर.

जालोर के प्रभारी मंत्री केके विश्नोई ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कुशल प्रबंधन को कांग्रेस की सरकार ने खराब कर दिया था, अब हमारी भाजपा सरकार पुनः उसे सुधारने का प्रयास कर रही है। प्रभारी मंत्री विश्नोई शुक्रवार को जालोर क्लब में प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान जालोर जिले में किसानों को समय पर विद्युत उपकरण नहीं मिलने, सरकारी अस्पतालों में गम्भीर बीमारियों की दवाइयां उपलब्ध नहीं होने और सरकारी स्कूलों में अभी तक पर्याप्त पुस्तकें उपलब्ध नहीं होने के एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि इन सारी सुविधाओं को हमारी सरकार सुधारने का प्रयास कर रही है। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश प्रबंधन बिगाड़ दिया था, इस कारण शुरुआती समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जालोर सीमावर्ती जिला है, डार्क जोन में है, लेकिन आने वाले कुछ ही समय में यहां चिकित्सकों की कोई कमी नहीं होगी। साथ ही कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में खूब कर्जदार बनाकर पूर्व सरकार गई है, हमारी सरकार 2027 तक ऐसी योजना बना रही है ताकि बिजली नहीं खरीदनी पड़े।

Advertisement
विज्ञापन

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले वर्ष में ही निवेशकों को आकर्षित करने के लिए जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया है, जिसमें ऐतिहासिक 35 लाख करोड़ रुपये का एमओयू किया गया है। जिससे प्रदेश के आर्थिक विकास के साथ बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में करीब 50 हजार पदों पर नियुक्तियां प्रदान की गई एवं विभिन्न संवर्गों के करीब 1 लाख पदों पर भर्ती की जा रही है।

सांचौर जिले के जवाब को घुमाकर टाल गए मंत्री

नवगठित सांचौर जिले से एसपी हटाये जाने के बाद जिले के अस्तित्व के सवाल के जवाब को मंत्री घुमाकर टाल गए। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने यह जिला बनाया था। हमारी सरकार रिव्यू कर रही है। आगामी समय में पंचायतराज चुनाव, निकाय चुनाव भी होने है, इसको देखते हुए समय पर सरकार बता देगी।

Advertisement
भाजपा नेताओं के अनुशंसा पत्रों पर मंत्री बोले ऐसा तो नहीं होना चाहिए

जिन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के उम्मीदवार नहीं जीते है अन्य दल के विधायक है, वहां विकास कार्यों की अनुशंसा के पत्र मंत्रियों की ओर से भाजपा नेताओं के नाम से जारी किए जाते है, जो जनभावनाओं व लोकतंत्र के अपमान के बराबर है, इस सवाल के जवाब पर मंत्री ने कहा कि संगठन में पदाधिकारी स्वयं के पद से सम्बोधित जरूर करते है, लेकिन ऐसा कोई नहीं है। ऐसे पत्र तो जारी नहीं चाहिए। उल्लेखनीय है कि सांचौर में वर्तमान विधायक निर्दलीय जीवाराम चौधरी है, वहीं रानीवाड़ा में विधायक कांग्रेस से रतन देवासी है, जबकि हाल ही में सरकार के मंत्रियों ने इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यो की सूची की अनुसंशा के पत्र सांचौर के देवजी पटेल व रानीवाड़ा के नारायणसिंह देवल के नाम से जारी किए गए है, जबकि दोनों भाजपा के नेताओं को चुनाव में जनता ने नकार दिया था।

Advertisement

Related posts

चिरंजीवी योजना का अधिक से अधिक प्रचार कर लोगों को लाभान्वित करें – कलेक्टर जैन

ddtnews

जिला प्रमुख ने विद्युत पोल सही करवाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

ddtnews

नारणावास क्षेत्र में मूंग ,ग्वार व तिल की फसलें खराब होने से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

ddtnews

सांचौर के पूर्व डीएसपी इंदा पर निर्दोष को फसाने का आरोप, न्यायालय ने गृह विभाग के मुख्य सचिव व डीजी को दिये कार्रवाई के निर्देश

ddtnews

जालोर संसदीय क्षेत्र की आठों सीट जिताने की हुंकार भरवाने आये कांग्रेस पर्यवेक्षक रघु देसाई बोले – गहलोत जैसा लीडर गुजरात कांग्रेस में होता तो मोदी पैदा नहीं होते

ddtnews

भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने सांचौर के गांवों में किया जनसम्पर्क

ddtnews

Leave a Comment