जालोर. जालोर शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोड़ीजी की बालिकाओं ने गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि स्कूल में पहले से ही शिक्षकों के पद रिक्त पड़े है, हाल ही में कुछ विषयाध्यापकों के भी स्थानांतरण कर दिया गया। बालिकाओं ने इस सम्बंध में पूर्व में भी ज्ञापन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
इस पर गुरुवार को बड़ी संख्या में बालिकाएं पुनः कलेक्ट्रेट पहुंची और कलक्टर को ज्ञापन देकर रिक्त पदों पर शिक्षक लगाने और विषयाध्यापकों नहीं हटाने की मांग की। कलक्टर ने उन्हें उचित समाधान का आश्वाशन दिया है।
Advertisement