DDT News
जालोर

अभिभाषक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सेशन जज ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

न्यायिक अधिकारियों व वरिष्ठ अधिवक्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ शपथ ग्रहण समारोह, बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने की शिरकत

जालोर. अभिभाषक संघ जालोर के चुनाव 2025 के अनुसरण में नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार दोहपर 1.30 बजे जालोर शहर के एक गार्डन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायालय हारुन थे, जबकि अतिथि के रुप में पोक्सो कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश भूपेंद्र कुमार सनाढ्य, एससी-एसटी कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश परवेज अहमद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहसान अहमद, एसीजेएम प्रथम आशा चारण, जेजेबी के प्रिंसीपल जज गजेंद्र कुमार और न्यायिक मजिस्ट्रेट दिव्या गोदारा उपस्थित रहे।

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआम मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों और नव निर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह पोषाणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर की। समारोह में जिला एवं सेशन न्यायाधीश हारुन ने कहा कि जज बनने के लिए वकील बनना बेसिक नीड होती है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है, हमें उम्मीद है कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उनकी टीम बार एवं बेंच के बीच मधुर संबंध बनाए रखते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे तथा बार के हितों एवं उत्थान के लिए कार्य करेंगे। नव निर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह पोषाणा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी बार के वरिष्ठ साथियों और साथी अधिवक्ताओं ने सौंपी, उस जिम्मेदारी को वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने बार एवं बेंच के मधुर संबंध कायम रखने तथा वकीलों के हितों में कार्य करने का वादा किया। इससे पूर्व अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए निर्वाचन अधिकारी बसन्त कुमार गहलोत, सहायक निर्वाचन अधिकारी सतपाल पुरोहित और सदस्य तरुणसिंह का भी माला पहनाकर आभार प्रकट किया। मंच संचालन रमेश सोलंकी ने किया।

विज्ञापन
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

शपथ ग्रहण समारेाह में नव निर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह पोषाणा, उपाध्यक्ष अश्विन राजपुरोहित, सचिव प्रवीण कुमार भादरु, सह सचिव तुलसीराम पुरोहित, कोषाध्यक्ष पुखराज माली, सह कोषाध्यक्ष तारीफ अली और पुस्तकालय अध्यक्ष गोपेश कुमार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश हारुन और निर्वाचन अधिकारी बसन्त कुमार गहलोत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान नव निर्वाचित कार्यकारिणी का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता परमानन्द दवे, सिकन्दर अली सैयद, सुरेंद्र कुमार दवे, शंभूदान आशिया, सरदार खान खोखर, मोहनसिंह राणावत, ईश्वरदान चारण, अशोक जोशी, विक्रमसिंह, दिलीप शर्मा, रजनीकांत सोनी, तरुण सोलंकी, मुमताज अली, संतोष भारती, ललित खत्री, गुणेशसिंह राजपुरोहित, समीर खान खोखर, रामप्रकाश खाबाणी, अशोक कुमार माली, अभिमन्यूसिंह, नरपतसिंह देवड़ा, रियाज खान, शकील मेहर, भूरसिंह देवकी, रामसिंह चम्पावत, पदमसिंह भाटी, खसाराम परिहार, सुरेश राव, पारसमल गार्गी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

जालोर में विराट विप्र महाकुंभ 25 को, कई मंत्री नेता करेंगे शिरकत

ddtnews

एक छत के नीचे सभी कंपनियां दोपहिया वाहनों की सेवा कर सकेंगी, निखिल ऑटो सर्विस सेंटर शुरू

ddtnews

कांग्रेस नेता सचिन पायलट के जन्मदिन पर जिलेभर में हुए कार्यक्रम

ddtnews

निशुल्क जोड़ रोग परामर्श शिविर में 180 मरीजों की जांच की

ddtnews

मतगणना की तैयारियां पूर्ण, सुरक्षा व्यवस्थाएँ चाक-चौबन्द

ddtnews

Leave a Comment