DDT News
कृषिजालोर

जालोर में किसान महापड़ाव में पहुंचे वैभव गहलोत, बोले- भाजपा सरकार ने किसानों का एक साल बर्बाद कर दिय

जालोर. कांग्रेस नेता व जालोर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे वैभव गहलोत बुधवार को जालोर पहुंचे। जहां कलेक्ट्रेट के सामने जवाई बांध के पानी पर जालोर का एक तिहाई हिस्सा तय करने की मांग को लेकर 23 दिनों से महापड़ाव पर बैठे किसानों से मुलाकात की। साथ ही कहा कि पूर्व की अशोक गहलोत सरकार की जवाई पुनर्भरण योजना को समयबद्ध पूरा करती तो किसानों को महापड़ाव करने की नौबत नहीं आती। वैभव गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जवाई पुनर्भरण के लिए करीब 2500 करोड़ की योजना बनाई थी और टेंडर भी हो गए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। इस सरकार ने किसानों का एक साल बर्बाद कर दिया। वैभव गहलोत ने कहा कि कांग्रेस किसानों के हित में सदैव सोचती है, इस मामले को लेकर आगे बात की जाएगी।

विज्ञापन
गहलोत ने किसानों से की चर्चा

इससे पहले वैभव गहलोत दोपहर 12.00 बजे राजीव गांधी भवन जालोर पहुंचे और समस्त कांग्रेसजनों से मुलाकात की। जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत किसान महापड़ाव कार्यक्रम में पहुचकर किसानों से मुलाकात की साथ ही उनकी मांगों सहित समस्याओं को सुना।

Advertisement

पत्रकारो से रूबरू होकर कांग्रेस नेता वैभव गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जवाई पुर्नभरण योजना का पैसा स्वीकृति कर दिया था। टेण्डर भी जारी हो गये थे लेकिन अभी तक भाजपा सरकार ने कार्य नहीं किया है पिछला एक वर्ष बर्बाद हो गया है। हमारी सरकार ने जवाई पुनर्भरण हेतु ठोस एवं वास्तविक कदम उठाए थे। अगर भाजपा सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को अगर समयबद्ध तरीके से बढ़ाती तो यह समस्या उत्पन नही होती। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतागण किसानों से वायदा करके गए थे उन्होंने अपने भाषणों में जवाई नदी को पुनर्जीवित करने की बात कही थी, लेकिन जब नदी को पुनर्जीवित करने की बात आई तो वह सभी नेता मौन धारण कर बैठ गए है मजबूरन किसानों को को विगत कई दिनों से आंदोलन करना पड़ रहा है लेकिन अभी तक भाजपा के विधायक, सांसद एवम राज्य सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये।

तत्पश्चात वैभव गहलोत सहित सभी कांग्रेसजनो ने जिला कलेक्टर जालोर से मुलाकात कर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत जवाई पुनर्भरण योजना, माही का पानी जालोर लाने एवम जवाई नदी पुनर्जीवित करने के वादे पूरे करने के सम्बंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की।

Advertisement

इस अवसर पर जन अभाव निराकरण समिति पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर, जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, केश कला बोर्ड पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, प्रदेश महासचिव नैन सिंह राजपुरोहित, सरोज चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी सवाराम पटेल,उम सिंह राठौड़,जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत, जुल्फिकार अली, ममता जैन, आहोर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी, सायला ब्लॉक अध्यक्ष सवाई सिंह चंपावत, आमसिंह परिहार, सेवादल जिलाध्यक्ष भेरूपालसिंह दासपां, पीर सिंह मालपुरा,महेन्द्रपाल सिंह चेकला, कैलाश शर्मा, देवाराम सांखला, गोपाल देवासी, खसाराम मेघवाल समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

नुक्कड़ सभाओं के सहारे वैभव जुटा रहे समर्थन, बोले- साढ़े तीन महीने में भाजपा सरकार ने किया जनता का हाल बेहाल

ddtnews

उप मुख्यमंत्री से मिले रानीवाड़ा विधायक देवासी, बोले -बागोड़ा और रानीवाड़ा को जालोर में रखा जाए

ddtnews

भीनमाल में 2.65 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की

ddtnews

बागरा में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को लेकर बैठक आयोजित

ddtnews

नए वर्ष 2023 में पुलिस का इन बिंदुओं पर रहेगा अधिक फोकस, सिपाहियों के परिवारों का भी होगा उत्थान

ddtnews

आयरन पूरक खिलाकर शक्ति दिवस का किया शुभारंभ

ddtnews

Leave a Comment