- राज सुगम संस्थान की ओर से मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम
जालोर. मानवाधिकार दिवस पर राजसुगम सेवा संस्थान की ओर से वात्सल्य केयर होम जालोर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सचिव रविना कुमारी ने बताया कि मानव अधिकार दिवस हमें यह बताता है कि सभी मनुष्य एक समान है और सभी को समान अधिकार प्राप्त है। उन्होंने बताया कि मानवाधिकार दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य सभी व्यक्तियों को उनके मौलिक अधिकारों प्रति जागरूक करना है एवं उनका सम्मान सुनिश्चित करना है। यह दिन हमें उन लोगांे के बारे में सोचने और काम करने के लिए अवसर देता है जिन्हें अपने अधिकारों से वंचित रहना पड़ता है। यह दिन हमें यह भी याद दिलाता है कि हमें अपने अधिकारों के प्रति हमेशा सचेत रहना चाहिए।
वात्सल्य केयर होम के अधीक्षक खींवसिंह राजपुरोहित ने कहा कि यह दिन लोगों को मानव अधिकारों के बारे में जागरूक करने का भी दिन है। मानवाधिकार दिवस हर साल मानवाधिकारों से संबंधित चल रहे संघर्षों भेदभाव असमानता, उत्पीड़न के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने मानवाधिकार दिवस की इस वर्ष की थीम के बारे में बताते हुए कहा कि इस साल हमारे अधिकार, हमारा भविष्य अभी है थीम रखी गई है। उन्होंने बताया कि कहीं पर भी मानवाधिकारों का हनन होता हो तो हमें आगे आकर आवाज उठानी चाहिए। इस दौरान मोनिसअली,लक्की गहलोत उषा, मोवन सहित केयर होम के बालक मौजूद रहे।