- दो दिन पहले की घटना
जालोर. जालोर जिले के देबावास का एक युवक सोमवार को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुआ, जिसमें उसने उसकी आंखों में मिर्च डालकर उसके साथ मारपीट कर गम्भीर चोटें पहुंचाने का आरोप लगाया है।
देबावास निवासी दुर्गसिंह पुत्र छतरसिंह राजपूत ने एसपी ज्ञानचन्द्र यादव को परिवाद देकर बताया कि देबावास में पशुओं का एक बाड़ा है। 7 दिसम्बर को शाम को उस बाड़े में किसी ने शराब की दुकान लगा दी। उस दुकान का उसने विरोध जताया तो वहां बैठे व्यक्ति मालमसिंह ने उसके गाली गलौच की और फोन कर मोहनसिंह, सवाईसिंह राजपूत देबावास व खेड़ा निवासी पदमाराम को बुला लिया और सभी ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की।
साथ ही उसकी आँखों मे लाल मिर्च डाल दी। जिससे उसकी आंखें खराब हो गई और मारपीट से उसके फेफड़े, कान, मुंह अन्य अंगों को गम्भीर चोटें लगी। उसने परिवाद में बताया कि जब वह जोर से चिल्लाया तो ग्रामीण आए और उसे बचाया। आरोपियों ने उसकी जेब से 10 हजार रुपये भी लूट लिए। परिवाद के जरिए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने इसे गम्भीरता से लेते हुए बिशनगढ़ पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं।
इनका कहना है…
देबावास में आबकारी की आवंटित कोई लोकेशन नहीं है। अगर कोई दुकान लगाकर शराब बेच रहा है तो अवैध है। पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।
– डॉ पांचाराम, आबकारी निरीक्षक, जालोर