जालोर. जिला मुख्यालय पर आगामी 29 दिसम्बर को एकलव्य फाउंडेशन संस्था की ओर से सर्व समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। संस्थान के पदाधिकारियों ने रविवार को विजय पैराडाइज होटल में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। संस्थान के सचिव भरत जीनगर ने कहा कि हमने अक्सर देखा है कि प्रत्येक समाज अपना अपना प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित करता है, बावजूद इसके कई प्रतिभा पीछे रह जाती हैं जिनका सम्मान नहीं होता है, हमने हमारे संस्थान के माध्यम से इस वर्ष के अंत में सर्व समाज प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है इसके तहत 10 वीं, 12 वीं व स्नातक स्तर के 85 प्रतिशत से अधिक अंक वाले 150 छात्र छात्राएं इसमें शामिल होंगे, वहीं वुशु के पदक विजेता खिलाड़ियों व हमारे सहयोगी रक्तदान करने वाले कुछ युवा इसमें सम्मानित होंगे। उन्होंने कहा कि यह जालोर जिले में एक अलग उदाहरण पेश करेगा। इसकी हमें आशा है। इस दौरान संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार शहजाद खान, अध्यक्ष पीबी सैन व कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार सुन्देशा मौजूद रहे।
आवेदन की अंतिम तिथि 10 तक
इधर, समस्त प्रजापति वेलफेयर संस्थान मुख्यालय सुमेरपुर के तत्वावधान में पाली संभाग के पाली, जालौर, सिरोही, सांचौर जिले के सभी तथा प्रवासी समाज बंधु जो कुम्हार, प्रजापत, कुंभकार, प्रजापति व समाज के जो भी नाम पुकारे जाते हैं उन सभी विद्यार्थियों का परिणाम जनवरी 2024 के बाद में कक्षा 10, 12, डिग्रीधारी, डिप्लोमाधारी जो 60 प्रतिशत से अधिक, राज्य व राष्ट्रीय खेलकूद, सरकारी प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समाज के नवरत्नों व धर्माचार्यों के द्वारा किया जाएगा, फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर रखी गई है।
उक्त सम्मान समारोह का उद्देश्य समस्त प्रजापति समाज बंधुओ को एक जाजम पर एकत्रित कर विद्यार्थी व शिक्षित वर्ग का ग्रुप तैयार कर विद्यार्थी सम्मान, प्रोत्साहन, मोटिवेशन का कार्य करने के साथ ही विद्यार्थियों के लिए खुला मंच तथा जीवन की गतिविधियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के साथी भावी पीढ़ी को विभिन्न मंचों, सोशल मीडिया व डिजिटल के माध्यम से जागरूक कर प्रोत्साहन करना है तथा साथ वर्ष 2025 के लिए समस्त प्रजापति के घर-घर कैलेंडर पहुंचने की भी चर्चा तथा प्रोग्राम की विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सभी जिलों व तहसीलों में कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है एवं अभी तक सैकड़ों की तादाद में फॉर्म जमा हुए हैं तथा जिसकी भी जांच संस्थान पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है।
उक्त पाली संभाग का समारोह आयोजित करने के लिए संस्थान के अध्यक्ष कैलाश कुमार एडवोकेट -बाली, सचिव रमेश मुलेवा, कोषाध्यक्ष प्रकाश जालोरा शिवगंज, उपाध्यक्ष महेंद्र राठौर, दिनेश प्रजापत जालौर, प्रशांत मालवीया भीनमाल, दिनेश परिहार, राजेश मालवीया शिवगंज, सुरेश परमार, विष्णु टॉक, छगन रामिणा सुमेरपुर, रमेश प्रजापत सांचौर, हितेश प्रजापत सिरोही आदि संस्थान कार्यकारिणी सदस्यों व समाज बंधुओ के द्वारा कार्य किया जा रहा है तथा समाज के विभिन्न भामाशाह और दानदाताओं व अतिथि अधिकारियों द्वारा संपर्क कर प्रोग्राम को सफल बनाने के साथ जनवरी 2025 में प्रोग्राम करवाया जाएगा।