- शहर में शांतिपूर्ण निकाली रैली, कलेक्ट्रेट तक पहुँची
जालोर. पड़ोसी देश बांग्लादेश में जब से नई सरकार अस्तित्व में आई है तब से अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार काफी बढ़े हैं। हत्या, बलात्कार, धर्म परिवर्तन जैसी घटनाएं सामने आने से हिंदुओं में भारी आक्रोश है। इसको लेकर रविवार को जालोर शहर में साधु संतों के सानिध्य में सर्व हिन्दू समाज की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया।
शहर के सुन्देलाव तालाब स्थित हनुमान मंदिर में सभा को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म पर विरोध जताया और इस तरह हरकत पर बांग्लादेश सरकार की आलोचना की। कई वक्ताओं ने कहा कि भारत की वजह से बांग्लादेश अस्तित्व में आया और वहाँ शांति स्थापित हुई और अब वही बांग्लादेश सरकार वहाँ रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को सहन कर रही है। यह बर्दाश्त नहीं होगा। वहाँ से शांतिपूर्ण रैली कलेक्ट्रेट पहुँची। रैली में बड़ी संख्या युवा व महिलाएं भी शामिल हुई। जिनके हाथ में विभिन्न स्लोगन लिखी हुई तख्तियां थी वही रैली के दौरान बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की गई। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सभी लोग शांतिपूर्ण बैठकर विरोध जताया और वक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान माकूल पुलिस व्यवस्था रही। थोड़ी देर विरोध जताने के साथ सभी वहाँ से रवाना हुए और रैली सम्पन्न हुई। इस दौरान पवन पूरी महाराज, ईश्वर नाथ महाराज, गोविंद नाथ महाराज, गोपाल नाथ महाराज समेत कई साधु संत रैली में मौजूद रहे।