बागरा. शुक्रवार को आदर्श विधा मंदिर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य विक्रम कुमार प्रजापत ने बताया कि जिले की योजना के अनुसार आदर्श शिक्षण संस्थान जालोर के जिला अध्यक्ष कुशलराज सुथार एवं जिला शैक्षिक प्रमुख मदनसिंह बालोत द्वारा विद्या मंदिर का अवलोकन किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा शिक्षक गतिविधियों का अवलोकन किया गया बाद में स्थानीय समिति के पदाधिकारी एवं सभी आचार्यों के साथ बैठक ली गई। विद्यालय प्रचार प्रमुख हरीश भारद्वाज ने बताया कि बैठक स्थानीय समिति की व्यवस्थापक नोपाराम सुथार एवं स्थानीय समिति के सदस्य अशोक जैन सभी आचार्यगण नटवरलाल दवे सुरेश कुमार सोलंकी सुरेश कुमार रावल डूंगर सिंह नरेश कुमार एवं आचार्या सोना शर्मा राखी शर्मा भावना शर्मा एवं अंजली दवे उपस्थित थे ।
बागरा में आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक का किया अवलोकन
Advertisement