जालोर. राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर सायला तहसील के मूल राजस्व ग्राम सिराणा में से राजेश्वर नगर तथा मूल राजस्व ग्राम बावतरा में से दयालपुरा, गोमाजी का बेरा, सरदारपुरा, फतेहनगर, शिवपुरा पुरोहितान, खेतेश्वर नगर, जेतेश्वर नगर बलुजी का बेरा व गढ़ बावतरा को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया हैं।
जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 (1956 का अधिनियम 15) की धारा 16 में निहित प्रावधानों के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नवीन राजस्व ग्राम राजेश्वर नगर का क्षेत्रफल 713.41 हैक्टेयर, दयालपुरा का क्षेत्रफल 746.96 हैक्टेयर, गोमाजी का बेरा का क्षेत्रफल 624.16 हैक्टेयर, सरदारपुरा का क्षेत्रफल 640.30 हैक्टेयर, फतेहनगर का क्षेत्रफल 989.79 हैक्टेयर, शिवपुरा पुरोहितान का क्षेत्रफल 1118.30 हैक्टेयर, खेतेश्वर नगर का क्षेत्रफल 725.77 हैक्टेयर, जेतेश्वर नगर बलुजी का बेरा का क्षेत्रफल 443.95 हैक्टेयर एवं गढ़ बावतरा का क्षेत्रफल 560.81 हैक्टेयर रहेगा।