जालोर. राजीव गांधी सेवा केंद्र नया नारणावास में उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार के निर्देशन में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को हुई। कुल 23 प्रकरण प्राप्त हुए व 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
नारणावास पंचायत क्षेत्र के नारणावास , नया नारणावास व धवला के ग्रामीणों की समस्याओं को जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार , तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित , जालोर विकास अधिकारी प्रदीप मायला , सहायक विकास अधिकारी तारा राम सुंदेशा ,नारणावास सरपंच जशोदा कंवर , नया नारणावास स्कूल के प्रधानाध्यापक रूप सिंह राठौड़ ,ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम आदि की मौजूदगी में ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुना । नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने नारणावास से दीगांव तक ग्रेवाल मार्ग पर डामरीकरण करवाने , नारणावास पंचायत क्षेत्र में रोडवेज बस सेवा आरम्भ करवाने की मांग की। साथ ही ग्रामीणों ने जर्जर ग्रेवल मार्गों पर पुनः ग्रेवल मार्ग बनवाने की भी मांग की। सबसे ज्यादा अधूरी नर्मदा पाइप लाइन डलवाने की शिकायत आई। जिस पर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार ने सम्बंधित विभाग को समस्या समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नारणावास सरपंच जशोदा कंवर , सहायक विकास अधिकारी तारा राम सुंदेशा , ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम प्रजापत , सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता गणपत विश्नोई , नया नारणावास विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूप सिंह राठौड़ , विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता फिरोज , जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राकेश सैनी, पटवारी पूरनमल मीणा ,कृषि विभाग के हरीश गोठवाल ,नया नारणावास एएनएम प्रियंका चौधरी, धवला एएनएम सरिता , जोरावर सिंह , मंगल सिंह , सोब सिंह , रूप सिंह परमार , प्रेम प्रकाश गर्ग , सुरेश गर्ग , राजू, नैनाराम , लालाराम आदि मौजूद रहे।