जालोर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दासपा में रविवार को स्वर्गीय हुआदेवी मूलचंद हुंडिया परिवार की स्मृति में निशुल्क नेत्र रोग जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में रोगियों ने जांच करवा कर निशुल्क परामर्श प्राप्त किया।
निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर के संयोजक रमेश मूलचंद हुंडिया ने बताया कि रविवार को प्रातः 374 नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिसमें मोतियाबिंद सहित 53 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के योग्य पाए जाने पर फेंको लेजर विधि से ऑपरेशन कर दवाइयां, चश्मा, तथा लेंस का प्रत्यर्पण किया गया। उन्होंने बताया कि मधुश्री लैब के गुरुदेव आंखों के अस्पताल में मोतियाबिंद सहित विभिन्न रोगों के ऑपरेशन संपन्न हुए।
इस अवसर पर हबत सिंह सिंह, प्रभुराम सुथार, शोभाराम माली, मोहनलाल शिवराज जैन चंपालाल कोठारी ,पृथ्वीराज जैन, गौतम सोनी सहित आसपास के ग्रामीण ग्रामीणजन ,पुरुष ,महिला एवं लाभार्थी हुंडिया परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।