DDT News
जालोरदुर्घटनासायला

जेईएन के ढीले रवैये से पोसाना सरकारी स्कूल में दीवार गिरी, नींव खुदाई कार्य में तीन मजदूरों की जान गई

  • सुबह हुई घटना
  • निर्माण कार्य शुरू होने के बाद भी जेईएन नहीं पहुंचा था मौके पर

दिलीप डूडी, जालोर. जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के पोसाना गांव में राजकीय सीनियर स्कूल में कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए नींव कार्य करते समय गुरुवार सुबह पास की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक गम्भीर घायल हो गया। घटना होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने भी मौके का जायजा लिया और कहा कि आवश्यक जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी। यूं तो एक प्रकार से इसे हादसा ही कहा जा रहा है, लेकिन तकनीकी रूप से प्रारंभिक दृष्टि से देखा जाय तो कहीं न कहीं इस सरकारी कार्य में सम्बंधित जिम्मेदार कनिष्ठ अभियंता की लापरवाही सामने आई है।

घटना में इनकी जान गई

सायला थानाधिकारी महेंद्रसिंह ने बताया कि स्कूल में कक्ष निर्माण कार्य के लिए खुदाई की थी। जिसमें मजदूर कार्य रहे थे, वहीं पास में पूर्व में स्कूल की दीवार भी बनी हुई है। ऐसे में पास में खुदाई वाली जगह पर कार्य कर रहे मजदूरों पर अचानक दीवार गिर गई। मलबे के नीचे दबने से लालजी डूंगरी (सांचौर) निवासी मोहनलाल पुत्र रतनाराम जाट, कगाउ (बाड़मेर) निवासी विरामाराम सेंवर पुत्र चेनाराम जाट व धनाऊ (बाड़मेर) निवासी भैराराम पुत्र भूराराम राव की मौके पर मौत हो गई। वहीं धनाऊ निवासी जगदीश पुत्र भूराराम राव धनाउ घायल हो गया। जगदीश भी रेत के मलबे के नीचे दब गया था, लेकिन पत्थर नहीं लगने से उसकी जान बच गई। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतकों के परिजनों के पहुंचने के बाद शाम पोस्टमार्टम प्रक्रिया की गई।

Advertisement
जेसीबी का चालक चिल्लाया तो ग्रामीण दौड़े

बताया जा रहा है कि कक्षों के लिए नींव जेसीबी से एक दिन पहले खोद दी थी, पिलर लगाने के लिए सफाई की जा रही थी। सुबह मजदूर चारों नींव में काम करने शुरू हो गए। काम शुरू करते ही पास बनी स्कूल की दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई, जिससे सभी दब गए। बाहर पास में खड़ा एक जना तो घटना देख बेहोश हो गया, जबकि जेसीबी चालक जोर से चिल्लाया तो ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेत के नीचे दबे एक जने को निकालकर जान बचाई। वहीं पत्थरों के नीचे दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई।

विज्ञापन
एसपी ने किया मौका मुआयना

घटना की जानकारी मिलते ही सायला पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दोपहर बाद जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। एसपी ने बताया तकनीकी आधार पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा सकेगी।

Advertisement
कार्य शुरू हो गया था लेकिन जेईएन आया भी नहीं

जानकारी के मुताबिक पोसाना सीनियर स्कूल में सर्व शिक्षा अभियान के तहत एक लाइब्रेरी व एक अन्य कक्ष बनाया जाना है। इन दो कक्षों के लिए टेंडर हो चुके थे, संवेदक ने हाल में काम शुरू कर दिया, जबकि नियमों के मुताबिक तकनीकी आधार पर बिना अभियंता और बिना लेआउट काम शुरू नहीं किया जा सकता। इसमें काम करने देने की जेईएन की ओर से दी गई छूट हादसे का कारण बन गई। जेईएन सुरेंद्रसिंह ने बताया कि वे गुरुवार सुबह ही लेआउट लेकर पहुंचे थे, पहुंचने से पहले ही घटना हो गई। ठेकेदार ने काम पहले ही शुरू कर दिया था।

ढलान में ऊंचाई पर थी पुरानी दीवार

दरअसल, स्कूल की चार दीवारी बनी हुई है। एक हिस्से में ऊंचाई पर एक दीवार बनाई हुई है, उसका एक हिस्सा ढलान में भी है। उसी दीवार के समीप स्कूल परिसर में कक्षों के लिए नींव खोद दी गई थी, परिसर में बालू रेत थी। पुरानी दीवार के नीचे भी बालू रेत थी। नीचे जेसीबी से खुदाई होने से दीवार का आधार कमजोर हो गया था, जिस कारण गुरुवार सुबह दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई। तकनीकी रूप से इंजीनियर की जिम्मेदारी थी कि कार्य शुरू होने से पहले वे इसकी जांच कर कार्य शुरू करवाते, लेकिन इंजीनियर ने तो मौके पर पहुंचना ही मुनासिब नहीं समझा था।

Advertisement
ग्रामीणों ने कटवाई लाइट

दीवार के पास ही विद्युत पोल लगा हुआ था, जिसके जरिये आगे एक घर में सप्लाई हो रही थी। दीवार के साथ पोल भी गिर गया। विद्युत तार जमीन पर गिर गए। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए लाइट कटवाई, अन्यथा करंट से और भी बड़ा हादसा हो जाता।

Advertisement

Related posts

गुरु तत्व व राष्ट्र तत्व पर गोष्ठी में वक्ताओं ने बताई महत्ता

ddtnews

विप्र महाकुंभ में ब्राह्मणों ने ईडब्ल्यूएस में 15 प्रतिशत आरक्षण और लोकसभा सीट पर जताया हक

ddtnews

पुलिस दिवस : एसपी ने प्रतिभाशाली बच्चों को किया पुरस्कृत, सिपाहियों को सेवा पदक से नवाजा

ddtnews

सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं आमजन के लिए वरदान साबित हो रही – मेघवाल

ddtnews

बादनवाड़ी में कांग्रेस पदाधिकारियों ने योजनाओं की दी जानकारी

ddtnews

खो खो में बागरा क्लस्टर व कबड्डी में आकोली क्लस्टर रही प्रथम

ddtnews

Leave a Comment