जालोर. जिले में बिना डिग्री और बिना वैध लाइसेंस के आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप चिकित्सकों पर चिकित्सा विभाग द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए कार्यवाही की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती के नेतृत्व में मंगलवार को आहोर क्षेत्र के रोडला ओर कंवला में झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही की गई, जिसमें एक झोलाछाप चिकित्सक को पकड़ कर मुकदमा दर्ज किया गया और भनक लगने पर एक भाग गया उसके क्लीनिक को सीज किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि झोलाछाप चिकित्सक द्वारा आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किए जाने की शिकायत पर विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही की गई। आहोर क्षेत्र के रोडला गांव में झोलाछाप चिकित्सक पलास द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन कर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था, कार्यवाही के दौरान जब मौके पर टीम पहुंची तो भनक लगने पर झोलाछाप चिकित्सक पलास मौके से फरार हो गया टीम द्वारा उसके क्लीनिक को सीज किया गया।
इसी प्रकार कंवला गांव में कार्यवाही कर झोलाछाप चिकित्सक भवानी विश्वास को मौके पर ही उपचार करते हुए पकड़ कर भाद्राजून पुलिस के सुपुर्द किया गया।बिना वैध लाइसेंस और बिना डिग्री के आमजन का उपचार करने और दवाईयां रखने पर मुकदमा दर्ज किया गया।
टीम में जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी पुष्पा सोलंकी, चिकित्साधिकारी डॉ विकास यादव, जिला कार्यक्रम समन्वयक रमेश पन्नु, कृष्णपाल, रमेश गर्ग एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।