DDT News
कृषिजालोरराजनीति

महापड़ाव के समर्थन में बंद रहा जालोर, किसान बोले- अमित शाह ने झूठ बोलकर वोट बटोर लिए…अब वादा नहीं निभाया तो रेलें भी रोकेंगे

  • जवाई के पानी के लिए बंद रहा जालोर, महापड़ाव में भारी संख्या में उमड़े किसान, ट्रैक्टरों से रास्ते किए अवरुद्ध, स्कूली बच्चे हुए परेशान
  • कलेक्ट्रेट के सामने किसानों ने किया प्रदर्शन
  • विधायक जोगेश्वर गर्ग का भी किया घेराव

जालोर. जवाई बांध के पानी में जालोर जिले का एक तिहाई हिस्सा तय करने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में चल रहे किसान महापड़ाव के समर्थन में बुधवार को जालोर स्वेच्छिक बंद रहा। बंद में विभिन्न संगठनों ने सहयोग किया।

बुधवार को आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंच गए। कई रास्तों को ट्रैक्टर खड़े कर अवरुद्ध किया गया, जिस कारण छुट्टी के समय स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी। किसानों ने विधायक आवास व कलेक्ट्रेट का घेराव भी किया। शाम के समय गांवों से आए काफी किसान वापस लौट गए।

Advertisement

अलसुबह पहुंच गए थे किसान

महापड़ाव में भाग लेने के लिए दूर दराज के गांवों से किसान ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर अलसुबह ही जिला मुख्यालय पर पहुंचे गए थे, कुछ किसानों ने तो अस्पताल चौराहा के पास टायर जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त कर दिया। करीब दस बजे तो बड़ी संख्या में किसान आ चुके थे। किसानों ने वन-वे, आहोर रोड, समेत अलग अलग स्थानों पर ट्रेक्टर खड़े कर रास्ते अवरुद्ध कर दिए थे। किसानों के समर्थन में जालोर का बाजार भी बंद रहा। व्यापारियों समेत विभिन्न संगठनों, शिवसेना यूबीटी, अभिभाषक संघ समेत संगठनों ने किसानों के समर्थन में कामकाज बंद रखा।

विज्ञापन

गर्ग के घर का किया घेराव

बड़ी संख्या में उमड़े किसानों में काफी युवा भी शामिल थे, युवाओं का समूह आहोर चौराहे पर रास्ता अवरुद्ध करके सीधा जालोर विधायक व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के घर का घेराव करने पहुंच गया। जहां मुर्दाबाद के नारे लगाए, इसी दौरान पुलिस उपाधीक्षक गौतम जैन, कोतवाल जसवंतसिंह समेत पुलिस जाब्ता पहुंच गया, पुलिस ने वहां समझाइश करके किसानों को वापस भेजा। इस दौरान कई युवाओं ने पोलजी नगर के रास्तों पर कांटे डालकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया।

Advertisement

दोपहर को कलेक्ट्रेट के सामने हुई जोर आजमाइश

दोपहर को कुछ किसान बैठे रहे, वहीं कुछ किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने जोर आजमाइश की। किसानों ने बेरिकेड्स तोड़कर कलेक्ट्रेट में प्रवेश का प्रयास किया, लेकिन एएसपी मोटाराम गोदारा, डीएसपी व अन्य थानों की बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया। काफी देर तक जोर आजमाइश के बाद किसान शांत हुए। बाद में देर शाम को काफी किसान गांवों की ओर वापस लौट गए।

मांगें नहीं मानी तो आरपार का होगा आंदोलन

महापड़ाव में अध्यक्ष रतनसिंह, खीमसिंह, शिवसेना के रूपराज समेत गांवों से आये किसानों ने सरकार को चेताया कि इस बार हमारी मांग पर विचार नहीं किया तो आरपार का आंदोलन होगा। किसान नेता विक्रमसिंह बादनवाड़ी ने कहा कि सुनवाई नहीं हुई तो जरूरत पड़ने पर रेल को भी किसान रोक देंगे। वहीं चक्रवर्तीसिंह ने कहा कि अमित शाह ने सायला में झूठा वादा करके गुमराह किया, अगर सच है तो वादा निभाना चाहिए। लालसिंह राजपुरोहित ने कहा कि जवाई बांध पर जालोर का हक है, यह अधिकार हमें चाहिए। दोनों स्तर पर एक ही दल की सरकार है, निर्णय करने में क्या दिक्कत है।

Advertisement

Related posts

अमित शाह को जवाई नदी पुनर्जीवित करने का वादा याद दिलाने के लिए जालोर के किसानों का महापड़ाव, बांध के पानी पर एक तिहाई हक तय करने की मांग

ddtnews

समदड़ी- जालोर-भीलड़ी रेल मार्ग के 11 रेलवे ओवरब्रिज व अंडरपास का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

ddtnews

27 फ़रवरी से किसान एक बार फिर जिला मुख्यालय पर देंगे धरना

ddtnews

जालोर : तवाव में 27 को तीन मंदिरों की होगी प्रतिष्ठा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लेंगी भाग

ddtnews

केन्द्र सरकार की पीएम सूर्यघर योजना से लोगों को बिजली के बिलों में मिलेगी राहत

ddtnews

भारतीय किसान संघ की किसान गर्जना रैली में भाग लेने दिल्ली को रवाना

ddtnews

Leave a Comment