DDT News
जालोरशिक्षा

भामाशाहों ने जिले के 6 विद्यालयों में स्टेडियम एवं खेल मैदान बनाने की ली जिम्मेदारी

जालोर .

जालोर जिले के राजकीय विद्यालयों में इण्डोर स्टेडियम एवं खेल मैदानों की कमी को देखते हुए जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के अधिकारियों व विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा स्थानीय भामाशाहों से सम्पर्क करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादाल, ओटवाला, नरसाणा, रेवतड़ा, रायपुरिया एवं लेटा में भामाशाहों ने इण्डोर स्टेडियम/खेल मैदान बनाने की सहमति प्रदान की हैं।

Advertisement

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में दादाल निवासी डॉ. अशोक जैन, जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादाल में संसदनुमा विद्यालय भवन बना रहे है, वे अब 2 करोड़ की लागत से इण्डोर स्टेडियम व खेल मैदान भी विकसित करेंगे। इसी प्रकार भामाशाह हुकमसिंह राजपुरोहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओटवाला में 1 करोड़ की राशि से इण्डोर स्टेडियम का निर्माण करवाने पर सहमत हुए। ग्राम नरसाणा में सुरेश सिंह राजपुरोहित 1 करोड़ रूपये से खेल मैदान/स्टेडियम बनाने के लिए सहमत हुए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया में पूर्व विद्यार्थी परिषद रायपुरिया 2 करोड़ की राशि से विभिन्न खेल मैदान विकसित करेगी। रेवतड़ा निवासी भामाशाह प्रवीण कुमार जैन (गोल्ड मेडल) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवतड़ा के लिए 4 करोड़ की राशि के आधुनिक खेल मैदान बनाकर जनहित में शिक्षा विभाग को सुपुर्द करेंगे।

विज्ञापन

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजौरा, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक भैराराम, जिला उ़द्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, एडीईओ माध्यमिक मोहनलाल परिहार एवं एडीपीसी ईश्वरसिंह उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

सांचौर में बेटी बचाओ की ब्रांड एंबेसडर बनी 11 नन्ही बेटियां

ddtnews

जालोर महोत्सव के दिनों में संशोधन पर चर्चा, कलेक्टर बोले- स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का मंच बने

ddtnews

इंदिरा की पुण्यतिथि व पटेल की जयंती पर कांग्रेसजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

ddtnews

भीनमाल के भूपेंद्र हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने किया बच्चेदानी में 5 किलो गांठ का सफल ऑपरेशन

ddtnews

सामूहिक विवाह में छह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

ddtnews

भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का कर रही है दुरुपयोग – विश्नोई

ddtnews

Leave a Comment