जालोर. आहोर क्षेत्र के हरियाली निष्क्रमणीय आवासीय विद्यालय में अव्यवस्थाओं की शिकायतें मिलने के बाद रविवार को आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित विद्यालय पहुंचे और निरीक्षण किया। उनके साथ जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे एवं उपखण्ड अधिकारी आहोर सहित शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व जिला कलेक्टर जालोर ने आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों से व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत जानकारी ली। कुछ लंबित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने एवं विद्यालय स्टाफ को शिक्षण व्यवस्था पर ध्यान देने और अनावश्यक टिप्पणी नहीं करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री लाखाराम देवासी, मंडल अध्यक्ष अमृत देवासी, बीडीओ लाखाराम देवासी, उमाराम देवासी, वचनाराम, गोपाल, मांगीलाल कई लोग मौजूद रहे।
पशुपालक संघ ने दी है आंदोलन की चेतावनी
इधर, राष्ट्रीय पशुपालक संघ के अध्यक्ष लालजी राइका ने अव्यवस्थाओं को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार रात को जालोर देवासी छात्रावास में प्रेसवार्ता कर हरियाली आवासीय विद्यालय में स्टाफ द्वारा अभद्र टिप्पणियां व अव्यस्थाओं को लेकर 25 नवम्बर को आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। उसके बाद हरकत में आये प्रशासन ने विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची है।