DDT News
अपराधजालोर

देताकल्ला में बुजुर्ग दम्पति को बंधक बनाकर सौ तोला सोना लूटने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • मिट्टी डालने का किया था काम

जालोर. जिले के सायला थाना क्षेत्र के देता कल्ला में कृषि बेरे पर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वृद्ध दम्पति को बन्धक बनाकर लूट करने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले पीड़ित के यहां कोई मिट्टी का काम किया था, इस कारण उन्हें कीमती सामान व गहने की जानकारी थी। साथ ही बुजुर्ग महिला चाबी कहां बांधकर रखती है, वो भी पता था। इस कारण मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। इनमें मुख्य आरोपी पर पूर्व में भी कई अन्यत्र मुकदमे दर्ज है। पुलिस के मुताबिक 12-13 नवम्बर 2024 की मध्यरात्रि में पुलिस थाना सायला क्षेत्र के गांव देताकल्ला में अज्ञात द्वारा भलाराम राजपुरोहित के घर में प्रवेश कर भल्लाराम व उसकी पत्नी (वृद्ध दम्पति) को बन्धक बनाकर घर में से गहने व रूपयों की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

विज्ञापन

इस घटना को एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने गंभीरता से लेते हुए प्रकरण का शीघ्र खुलासा करने के लिए एएसपी मोटाराम गोदारा, भुपेन्द्रसिह एएसपी त्वरित अनुसंधान सैल जालोर, वृत्ताधिकारी गौतम जैन के निकटतम पर्यवेक्षण में महेन्द्रसिंह, निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी सायला के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बारीकी से अनुसंधान कर प्रकरण का पर्दाफाश कर घटना में शरीक 02 आरोपियों को दस्तयाब कर बाद पूछताछ कर छगनाराम पुत्र अमराराम कलबी (चौधरी) निवासी देताकल्ला पुलिस थाना सायला व मालाराम पुत्र अमराराम कलबी (चौधरी) निवासी देताकल्ला पुलिस थाना सायला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनसे उक्त प्रकरण के अलावा अन्य चारदातों के सम्बध में अनुसंधान जारी है।

Advertisement
118 तोला सोना लूट ले गए

दिनांक 13 नवम्बर 2024 को भलाराम पुत्र अमरीगजी राजपुरोहित निवासी देता खुर्द ने घटनास्थल सरहद देता कल्ला पर रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका खेत सरहद देता कला में आया हुआ है उसके तीन पुत्र है जो तीनों परिवार देशावर रहते है पीछे घर में वह एवं उसकी पत्नी रहते है। 12-13 नवम्ब 2024 की मध्यरात्रि में चार अज्ञात चोर उसके रहवासी मकान में आये। उन्हें बंधक बनाकर दोनों कमरों में रखें 118 तौला 07 मिलीग्राम सोने के गहने एवं 1,10,000/- रूपये बक्से में रखे थे। जो लूट कर ले गये।

गम्भीरता से की तफ्तीश

लूट की वारदात इत्तला प्राप्त होने पर मन पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा तुरन्त एक्शन लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर व वृताधिकारी जालोर को मौके पर तुरन्त रवाना कर स्वंय भी तुरन्त मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया गया।

Advertisement

घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित करने हेतु तुरन्त एम.ओ.बी. टीम, एफ. एस. एल. टीम एवं डाँग स्क्वायड दल व डीएसटी टीम को मौक पर बुलाया जाकर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्यों का संकलन किया गया। जिला साईबर टीम डीसीआरबी से तकनीकी सहयोग प्राप्त किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गांव देता कल्ला व आसपास आने व जाने वाले रास्तों पर निगरानी रखते हुए उन रास्तों पर लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरो के फुटेज को गठित टीमों द्वारा देखना शुरू किया जाकर करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को बैंक किया गया। इस दौरान छगनाराम पुत्र अमराराम कलबी (चौधरी) निवासी देताकल्ला पुलिस थाना सायला व मालाराम पुत्र अमराराम कलबी (चौधरी) निवासी देताकल्ला पुलिस थाना सायला को दस्तयाब किया जाकर बाद पुछताछ के जुर्म कबूल करने पर गिरफ्तार किया गया।

Advertisement
चार आरोपी आये थे लूटने

पुलिस के मुताबिक अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि चार युवक लूटने आये थे। दो को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक को चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने एनडीपीएस में पकड़ा है, उसे भी यहां लाया जाएगा। साथ ही एक फरार है।

Advertisement

Related posts

कलक्टर ने भीनमाल में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का किया निस्तारण

ddtnews

एनएच-68 पर सांचौर शहर में एलिवेटेड रोड का निमार्ण करवाने के लिए सांसद पटेल ने मंत्री से की मुलाकात

ddtnews

बालवाड़ा सोसायटी में पांच करोड़ के गबन के आरोप में पूर्व व्यवस्थापक व सहायक व्यवस्थापक को किया गिरफ्तार

ddtnews

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

ddtnews

लेटा में शिवसेना ने आर्थिक सहायता कर दिया सम्बल

ddtnews

भीनमाल में भाजपा का धरना शुरू : अधिकारी नहीं चेते तो ग्रामीण टूटी सड़कें तोड़कर बना देंगे मार्ग – भाजपा जिलाध्यक्ष राव

ddtnews

Leave a Comment