DDT News
जालोरशिक्षा

कला उत्सव में जालोर का दल पांचवीं बार राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा, स्कूल में किया सम्मान

जालोर. अलवर में हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव 2024 में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, शिवाजी नगर जालौर की बालिकाओं के दल ने लोक नृत्य विधा में जिले का प्रतिनिधित्व कर पूरे राजस्थान में विजेता रहने के बाद विद्यालय आगमन पर अभिनंदन किया गया।

प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने बताया कि विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका शैलजा माथुर के निर्देशन में बालिकाओं के दल ऐश्वर्या भटनागर आस्था तिवारी ,भाग्यश्री ,कीर्ति सुथार तथा पिया के मोदरान में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने के बाद राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता अन्तर्गत लोक नृत्य में जिले का प्रतिनिधित्व कर शानदार प्रस्तुति के फलस्वरूप सम्पूर्ण राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लोक नृत्य के अलावा लोक गायन में विद्यालय की रवीना ने राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया। लोक नृत्य में विजेता दल आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा। उल्लेखनीय हैं कि शैलजा माथुर के निर्देशन में जिले का दल पांचवीं बार राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा।

Advertisement

विजेताओं के सम्मान में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में विद्यालय विकास समिति प्रतिनिधि एवं भाजयुमो जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया तथा एडवोकेट केशव व्यास के आतिथ्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किस्तुराराम बामनिया की अध्यक्षता में समस्त प्रतिभागियों एवं मार्गदर्शक शिक्षिका शैलजा माथुर का माला, साफा ,मोमेंट और मेडल पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में क्रिड़ा भारती के पदाधिकारी नाथु सोलंकी एवं भागीरथ गर्ग, शिक्षाविद् बस्तीमल चौहान, शिक्षक नेता अंबिका प्रसाद तिवारी ,अभिभावक देवेंद्र सोनी तथा सुनील तिवारी, विद्यालय प्रधानाचार्य मनीष कुमार एवं उप प्रधानाचार्य इंदिरा दहिया भी उपस्थित थे। अभिनंदन कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ , विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने प्रतिभागियों एवं प्रभारी शिक्षिका को फूल मालाओं से लाद दिया , साथ ही मिठाई खिलाकर विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएँ व्यक्त की।

विज्ञापन

इस अवसर पर व्याख्याता मोहम्मद रफीक शेख, चंद्रपाल सिंह, श्री शिवदत्त चारण, हनुमान कुमार दवे, राजू त्रिपाठी, नरेश कुमार, विमलापुरी, रोहिताश्व कुमार ,शाहिना एस,अनोप सिंह, सुमित्रा,अम्बिका सिंह, राकेश कुमार मीणा, जेठाराम ,अंजना शर्मा समेत विद्यालय स्टाफ एवं काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र प्रजापत ने किया।

Advertisement

Related posts

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मनस्वा की पहल, बागरा में सिलाई तो आहोर में ब्यूटीपार्लर का दे रहे है प्रशिक्षण

ddtnews

धूमधाम से मनाया गया सालाना उर्स, दूर दूर से माथा टेकने पहुंचे लोग

ddtnews

प्रभारी सचिव ने एमसीएच सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ddtnews

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

ddtnews

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मिले सांसद पटेल, जालोर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग

ddtnews

कुशलापुरा टोल : बीस किलोमीटर दायरे के दस गांवों के निजी वाहन चलेंगे फ्री, छह गांवों के लिए रियायती दर पर मासिक पास

ddtnews

Leave a Comment