जालोर. जालोर में लाल पोल के पास अति प्राचीन धुणीया मठ स्थित झालेश्वर महादेव मंदिर का शिलान्यास सोमवार प्रातः 8 बजे शुभ मुहूर्त में पीर गंगानाथ महाराज के सानिध्य में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। आचार्य पंडित प्रवीण ने मंत्रोच्चार कर नव निर्मित झालेश्वर महादेव मंदिर की आधारशिला का शिलान्यास सिरे मंदिर धाम के महन्त गंगानाथ महाराज, आईजी पीर मोहननाथ एवं धुनिया महंत सोमपुरी महाराज के द्वारा किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान महन्त पीर गंगानाथ महाराज ने उपस्थित भक्तों को आशीर्वाद दिया। धुणिया मठ के महंत सोमपुरी महाराज ने कार्यक्रम में शामिल हुए भक्तों को झालेश्वर मंदिर एवं वहाँ स्थित भाले के ऐतिहासिक महत्व को साझा किया।
आईजी पीर मोहननाथ महाराज ने मंदिर निर्माण कमेटी को निर्माण कार्य के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण में सभी का सहयोग लेते हुए तय समय में निर्माण कार्य को पुरा करे। इस अवसर पर मिठालाल दर्ज़ी ,बगाराम प्रजापत, खसाराम सांखला, सादुलाराम घांची, लक्मण सिंह मेवाड़ा, अचलाराम प्रजापत, सुजाराम प्रजापत, नवीन सुथार, ओबाराम देवासी,बंशीलाल सेन, कनिष्क चौधरी, जवानाराम प्रजापत, ओमकार पूरी, नारायण सिंह भाटी, भगवानपुरी, हीर पूरी, प्रहलाद माली भोमराम, राजू वैष्णव, मंगलाराम सहित गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।