DDT News
जालोरशिक्षा

अहिल्याबाई होल्कर का व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनुकरणीय- डॉ कृष्ण अरोड़ा

  • शिक्षक संघ राष्ट्रीय की महिला विचारगोष्ठी संपन्न
  • सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों के संवर्धन एवं संरक्षण पर हुई वार्ता

जालोर. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से संबंध राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय महिला विचार गोष्ठी का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चौक में रविवार को आयोजित हुआ l

जिले के सभी उप शाखा से पहुंची महिला शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेविका समिति की बौद्धिक प्रमुख डॉ कृष्ण अरोड़ा ने अपने उद्बोधन में अहिल्याबाई होलकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब मातृशक्ति के लिए उनका जीवन प्रेरणादायक है l वर्तमान परिपेक्ष में उनके विचारों को आत्मसात करते हुए समाज एवं राष्ट्र के लिए अपनी भूमिका हम शिक्षिकाओं का भी कर्तव्य एवं दायित्व है l उन्होंने अपने उद्बोधन में अहिल्याबाई होलकर के जीवन के संबंध में दृष्टांत बताते उनके विचारों को समाज के सामने ले जाने की बात कही l

Advertisement
विज्ञापन

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदंबरा परमार एवं परिवीक्षा एवं कारगर कल्याण अधिकारी मोर कंवर ने सामाजिक मूल्यों के संवर्धन एवं संरक्षण पर वार्ता देते हुए कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारियां के निर्वहन के साथ महिला शिक्षिकाओं से समाज एवं राष्ट्र की बहुत अपेक्षाएं हैं l उन्होंने अपने उद्बोधन में इतिहास एवं सांस्कृतिक विरासत का स्मरण करते हुए पन्नाधाय रानी पद्मिनी गार्गी मीराबाई सहित अनेक मातृशक्ति से प्रेरणा लेने की बात कही l कार्यक्रम संयोजक एवं जिला महिला मंत्री अल्का वैष्णव ,महिला संयुक्त मंत्री रेखा राठौड़ ,महिला संगठन मंत्री उर्मिला भाटी एवं सहसंयोजक मीना परमार ने भी विचार व्यक्त किया l संगोष्ठी के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती श्रद्धेय जयदेव पाठक एवं भारत माता की तस्वीर पर मलार्पणकर समारोह का विधिवत आगाज किया l बालिकाओं ने स्वागत गायन एवं सरस्वती वंदना की आकर्षक प्रस्तुति के साथ नृत्य प्रस्तुत किया l कार्यक्रम का संचालन निशा एम कुट्टी एवं विमल पुरी ने किया l

इस अवसर पर उपशाखा जालौर ,आहोर ,भीनमाल, सायला एवं जसवंतपुरा उप शाखा से बड़ी संख्या में महिला शिक्षिकाएं उपस्थित रही l महिला शिक्षिकाओं द्वारा सेवाकाल एवं अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई l महिला विचार गोष्ठी का समापन कल्याण मंत्र के साथ संपन्न हुआ।

Advertisement

Related posts

जो सात साल 2 हजार का अपना नोट नहीं चला पाए, वो देश क्या चलाएंगे, देख लो मणिपुर के हालात – यादव

ddtnews

कौन है वो भोपाजी! जिसने बता दिया था कि मंदिर के पास मिलेगा बालक भगवतसिंह, लेकिन जीवन में अंधेरा छा गया !

ddtnews

गोमाता की सेवा में आगे आएं आमजन- दत्तशरणानंद

ddtnews

निम्बावास में घुड़दौड़ प्रतियोगिता, सराड़ा चाल में मठ की घोड़ी रही प्रथम

ddtnews

जालोर में कांग्रेस को रिकॉर्ड वोट दिलाने पर वैभव कार्यकर्ताओं को देंगे धन्यवाद, 22 को सभा का आयोजन

ddtnews

फुटबॉल प्रतियोगिता छात्र वर्ग 17 वर्ष में डूंगरी आर रहा विजेता, डबाल रहा उप विजेता

ddtnews

Leave a Comment