जालोर. भील समाज सेवा समिति जालोर के तत्वाधान में रविवार दिनांक 17 नवंबर 2024 समय 2बजे से 4बजे तक विद्या भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरे मंदिर रोड जालौर परिसर में जिला स्तरीय भील समाज सामान्य ज्ञान परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें 329 अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ, इनमें से 228 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इसमें समाजिक जानकारियों के साथ साथ भील समाज के इतिहास के बारे में भी विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया गया।
जिसमें केंद्राधीक्षक उप प्रधानाचार्य शंकर लाल, परीक्षा नियंत्रक एडवोकेट गोविंद राणा, भील समाज सेवा समिति अध्यक्ष प्राचार्य मूलाराम, सचिव वक्ता राम, हबता राम, छतरा राम, वीरा राम, भेराराम, पारसमल, मोहनलाल थुंबा, नारायण खेती, डूंगरराम, अध्यापक रूपाराम, अध्यापक महेंद्र कुमार, युवा मोर्चा भील समाज अध्यक्ष नरेश राणा परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहे। इस परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र देने के लिए विद्या भारती विद्यालय के निदेशक केएन भाटी एवं अध्यापक बीजा राम का आभार जताया।