जालोर. जालोर में राजस्थान हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही सब जूनियर राज्य स्तरीय हैंडबॉल ओपन प्रतियोगिता के फाइनल में जूनियर बालिका वर्ग में जयपुर व बालक वर्ग में श्रीगंगानगर ने खिताबी जीत हासिल की। हनुमान गढ़ व जयपुर को उपविजेता पर संतोष करना पड़ा। फाइनल मैच काफी रोमांचक रहे। मैच को लेकर दर्शको ने खासा उत्साह दिखाया। पहला फाइनल मैच बालिका का जयपुर व हनुमान गढ़ के बीच हुआ सिटी बजते ही खिलाड़ी गेंद पर झपट से पड़े। जयपुर ने आक्रमक रुख से खेलते हुए हनुमान गढ़ पर दबाव बनाएं रखा, लेकिन हनुमान गढ़ भी मानो कोई कसर नही छोड़ना चाहता था।खिलाड़ियों के आवेश को देख कर निर्णायक कई बार पीले कार्ड दिखा कर चेतावनी देते रहे। जयपुर ने 19 – 09 से जीत हासिल की। जयपुर की एकता कंवर ने 14 , पावनी ने 3 , हनुमान गढ़ की भव्या ने 4 ने गोल किए। मैदान पर पूरी तरह से इन खिलाड़ियों का वर्चस्व बना रहा।
उधर बालक वर्ग में श्रीगंगानगर व जयपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया।अब तक सभी मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही दोनों टीमो को विजेता बनने की पूरी लालसा थी, लेकिन प्रतिद्वंद्वी भी कुछ कम नहीं थे। उत्साह व दबाव से खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा। श्रीगंगानगर खिलाड़ियों ने जयपुर पर गोल दाग कर मानो आक्रमण सा कर दिया। अंतत श्रीगंगानगर ने 23-15 से विजय हासिल की। सयोंजक सचिव परबतसिंह भाटी ने बताया कि बालिका वर्ग में एकता कंवर जयपुर व बालक वर्ग प्रवीण श्रीगंगानगर बेस्ट प्लेटर रहे।
समापन समारोह आयोजित
समापन समारोह रविवार को आयोजित हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हरीश धनदेव अध्यक्ष राजस्थान राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन संघ, यशपाल सिंह सचिव राजस्थान राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन संघ, हेमंत सिंह देवड़ा सनवाड़ा, राजेंद्र कुमार जैन, समाजसेवी अभिमन्यु सिंह देसु अध्यक्ष जिला हैंडबॉल एसोसिएशन संघ जालौर, योगेंद्रसिंह कुम्पावत प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी जालौर, सुरेश कुमार नगर अध्यक्ष भाजपा, खुशपाल सिंह मोरुआ, जितेंद्र सिंह अगवरी, लोकेंद्र सिंह बेदाना, चंदन सिंह कोराना, गजेंद्र सिंह बादनवाडी की मौजूदगी में समारोह आयोजित हुआ। समारोह में अतिथियों ने विजेता टीमो को ट्रॉफी प्रदान की व खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अतिथियों ने हैंडबॉल खेल को ओर अधिक बढ़ावा देने के साथ हैंडबॉल के नए खिलाडी तैयार करने की बात कही। साथ ही उन्होंने जालोर हैंडबॉल संघ को खिलाड़ियों के लिए अच्छी व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन पूजा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर महेंद्र सिंह कानिवाड़ा,डूंगरसिंह मण्डलावत, रतन सिंह मण्डलावत , रूप सिंह नारणावास,परमवीर सिंह भाटी भगवान सिंह मेवानगर, धीरेन्द्रपाल सिंह बेदाना , भगवत सिंह , महावीर सिंह , उदय सिंह , हीरा राम सोलंकी आदि मौजूद थे।