- दोनों वर्गों में फाइनल में पहुंची जयपुर की टीम, रविवार को होगा प्रतियोगिता का समापन
जालोर. जिला मुख्यालय पर चल रही राजस्थान हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही हैंडबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले हुए । बालिका वर्ग में हनुमानगढ़ व जयपुर फाइनल में पहुंची। वहीं बालक वर्ग में श्रीगंगानगर व जयपुर की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। शनिवार को हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर अपना दमखम दिखाकर शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों ने भी हौसला अफजाई करते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।
सयोजक सचिव परबत सिंह भाटी भुण्डवा ने बताया कि बालिका वर्ग का सेमीफाइनल हनुमान गढ़ व चुरू के बीच हुआ । हनुमान गढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 गोल किए व चुरू की टीम ने 11 गोल किए। 7 गोल से जीत दर्ज कर हनुमानगढ़ की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। हनुमानगढ़ की ओर से भव्या ने 9 गोल व अक्षरा ने 6 गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। दूसरा सेमीफाइनल जयपुर व जोधपुर के बीच खेला गया। जिसमें जयपुर की टीम ने 18 व जोधपुर की टीम ने 5 गोल किए। जयपुर की टीम ने शानदार खेल खेलते हुए 13 गोल से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। जयपुर की एकता ने 8 गोल किए। बालक वर्ग में सीकर व जयपुर के बीच मैच सेमीफाइनल मैच हुआ, जिसमें जयपुर की टीम ने 16 -8 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। जयपुर के अजय यादव 7 गोल कर जयपुर को जिताया। दूसरा सेमीफाइनल श्रीगंगानगर व ज्ञान ज्योति ऐकेडमी श्रीगंगानगर की टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें श्री गंगानगर 15 -7 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को प्रतियोगिता का समापन होगा।
इस अवसर राजस्थान हैंडबॉल संघ के सचिव यशप्रतापसिंह खंगारोत , जिला हैंडबॉल संघ अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह देसू, हमेंद्र सिंह सनवाड़ा ,खुशपाल सिंह मोरुआ , चक्रवर्ती सिंह देसु , डूंगर सिंह भवरानी, भगवत सिंह सुगालिया , धीरेंद्र सिंह बेदाना, जितेंद्र सिंह अगवरी , महेंद्र सिंह कानीवाड़ा , सचिव रतन सिंह मण्डलावत , चंदन सिंह चंपावत , रूप सिंह नारणावास, जितेंद्र सिंह भैसाणा देवी सिंह बारा , पूजा राठौड़ ,आदीराज सिंह ओसियां , युवराज सिंह देसु कुलदीप सिंह देसु , ललकार सिंह ,कुदरत सिंह सिंदरू, भगवान सिंह मेवानगर आदि मौजूद रहे।