- दंत जांच शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
जालोर. रोटरी क्लब जालोर ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम गवर्नमेंट स्कूल, शिवाजी नगर, जालोर में दंत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में 210 विद्यार्थियों के दांतों की जांच व परामर्श रोटेरीयन डॉ. लोकेश महरवाल द्वारा किया गया।
डॉ. लोकेश महरवाल ने विद्यार्थियों को दांत स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “दांत स्वास्थ्य हमारे समग्र स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दांतों की नियमित जांच और सफाई से हम दांतों की समस्याओं को रोक सकते हैं।”
डॉ. लोकेश महरवाल ने प्रॉपर ब्रशिंग तकनीक के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी और उन्हें गलत व्यसनों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “सही तरीके से ब्रश करने से दांतों की समस्याएं कम होती हैं और स्वस्थ दांतों के लिए यह बहुत जरूरी है।”
इसके अलावा, रोटरी क्लब जालोर द्वारा सभी 210 विद्यार्थियों को टूथब्रश और टूथपेस्ट का वितरण किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष संजय सुंदेशा ने कहा, “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को दांत स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक करना है। हम चाहते हैं कि वे अपने दांतों की देखभाल करें और स्वस्थ रहे।कार्यक्रम में असिस्टेंट गवर्नर डॉ. पवन ओझा ने विद्यार्थियों को हाथ धोने की प्रक्रिया, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं संतुलित आहार ,पोषण के महत्व के बारे में दी। “रोटरी इंटरनेशनल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत उनमें बीमारीयों की रोकथाम एवं स्वास्थ्य उन्नयन के लिए प्रतिवर्ष रोटरी क्लब जालोर द्वारा इस तरह के शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इस अवसर पर रोटरी क्लब जालोर के सदस्य नूर मोहम्मद, काना राम पारमार, डॉ. पवन ओझा, विनीता ओझा, दिनेश सुंदेशा, मंजू चौधरी, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष ठाकुर, उप प्रधानाचार्य, इंदिरा दहिया, धीरेंद्र प्रजापत, हितेष कुमार दवे, राकेश कुमार मीणा, नरेश कुमार लुहार समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।