जालोर. जिले के भाद्राजून थाना क्षेत्र के वलदरा गांव के एक खेत में गुरुवार सुबह सरपंच व ग्रामीणों ने श्वानों के जबड़े से एक शिशु की जान बचाई। शिशु के रोने के आवाज पर ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और उसे भूती पीएचसी में भर्ती करवाया है।
भूती पीएचसी प्रभारी डॉ विकास यादव का कहना है कि शिशु (बालक) करीब ढाई किलो वजन का है, नौ महीने की परिपक्व होकर जन्मा है, शायद एक दिन पहले जन्म ले चुका है। इसके माता-पिता कौन है, इसका ध्यान नहीं है। अब अस्पताल में उपचार चल रहा है, बिल्कुल स्वस्थ है। उपचार के बाद उसे जालोर एमसीएच में जमा करवाया जाएगा। इस संबन्ध में भाद्राजून पुलिस को भी सूचित कर दिया है।
रोने की आवाज सुनकर देखा चौंक गए ग्रामीण
वलदरा सरपंच रामसिंह ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे गांव के पास खेत में एक शिशु के रोने की आवाज आई, तो लोग एक बार चकित रह गए, फिर मौके पर जाकर देखा तो शिशु को श्वान नोच रहे थे, उन्होंने व ग्रामीणों ने श्वानों से शिशु को बचाकर भूती पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। अब यह बच्चा किसका है, यहां कौन छोड़कर गया, यह सब पुलिस ही पता कर बता सकती है। लेकिन जिसने भी यह घिनोनी हरकत की है, वो मानव जीवन में कलंक है। इस तरह से शिशु को फेंककर नहीं जाना चाहिए था। बच्चे के सकुशल होने की कामना करते हैं।