जालोर. राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका ओपन स्टेट हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 नवम्बर तक जालोर में होगा। चार दिवसीय इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य भर के खिलाड़ी दम खम दिखाएंगे । जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह देसु ने बताया कि प्रतियोगिता जिला मुख्यालय पर स्थित शाह गेनाजी पुंजाजी स्टेडियम के खेल मैदान पर आयेजित होगी । शिवाजी नगर स्थित कार्यालय में खेल मैदान , आवास,भोजन,भामाशाह , उद्घाटन व समापन समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। जिला संघ के संरक्षक चन्दनसिंह चम्पावत, सचिव रतन सिंह मंडलावत, कोषाध्यक्ष परबत सिंह भाटी, उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह चौहान, महिपाल सिंह ,हीराराम सोलंकी,नरेंद्र सिंह आदि ने विचार रखे।बुधवार को प्रतियोगता को लेकर रूपसिंह नारणावास, भगवत सिंह , महावीर सिंह ,उदय सिंह मिठड़ी , नरेंद्र सिंह महेशपुरा ,गोविंद सिंह राजपुरोहित, ओमकार सिंह आदि ने व्यवस्था देखी। रविन्द्र सिंह भाटी होंगे मुख्य अतिथि
14 नवम्बर से होने वाली 4 दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह साय 4 बजे किया जाएगा ।समारोह के मुख्य अतिथि शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी होंगे। वहीं अध्यक्षता आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप अवार्डी एवं भारतीय हैंडबॉल संघ के तेजराजसिंह खंगारोत होंगे।