DDT News
जालोर

जालोर में खनिज की खोज को लेकर खुदाई करने में जुटी जीएसआई

  • रेवतड़ा के एक खेत में खुदाई कर लिए जा रहे हैं नमूने
  • तीस किलोमीटर के राउंडअप में 12 स्थानों से नमूने लेने की तैयारी

दिलीप डूडी, जालोर भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की ओर से जालोर जिले में खनिज की खोज को लेकर खुदाई शुरू की गई है। सबसे पहले यह कार्य जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर रेवतड़ा के एक निजी खेत में शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष हवाई सर्वेक्षण में अलग अलग ब्लॉक्स के स्थान चयन किये गए थे, अब उन स्थानों पर खुदाई कर मिट्टी के नमूने लिए जा रहे है, उसके बाद इन नमूनों की जांच प्रयोगशाला में कर खनिज या धातु का पता लगाया जा सकेगा। इस कार्य में काफी समय लगने की संभावना भी जताई जा रही है।

एक स्थान पर लगेगा करीब डेढ़ महीना

रेवतड़ा के एक निजी खेत में पिछले सप्ताह एक मशीन खुदाई के लिए लगाई गई है। मशीन पर काम करने वाले विशेषज्ञ के मुताबिक एक स्थान पर करीब 320 मीटर की खुदाई की जाएगी। हर तीन मीटर की खुदाई पर एक नमूना लिया जा रहा है। इन नमूनों को एकत्रित कर जीएसआई को भेजा जाएगा। रेवतड़ा में इस स्थान पर मंगलवार तक करीब 48 फीट खुदाई की जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि एक स्थान को पूरा करने के लिए करीब डेढ़ महीने का समय लगेगा।

Advertisement
हर तीस किलोमीटर के राउंडअप दायरे में लिए जाएंगे नमूने

जानकारी के मुताबिक इससे पहले हवाई सर्वेक्षण कर अनुमानित स्थान तय किये गए थे। उसके बाद खनिज धातु की संभावनाओं को देखते हुए नमूने लेने का कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि हर तीस किलोमीटर क्षेत्र के राउंडअप दायरे में नमूने लिए जाएंगे। इस प्रकार से जालोर जिले में 12 स्थानों पर खुदाई कर नमूनों को एकत्रित किया जाएगा। उसके बाद इनकी जांच से ही पता चलेगा कि किस स्थान पर किस प्रकार के धातु की उपलब्धता हो सकती है।

विशेष खनिज मिलने की है संभावनाएं

जालोर की धरती ग्रेनाइट के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा यहां कोई विशेष सर्वे नहीं हुआ। अब जमीनों की खुदाई कर नमूने लिए जा रहे है। पड़ोसी जिले में बाड़मेर में इससे पहले कई प्रकार की गैस व अन्य धातु मिल चुके है। ऐसे में जालोर क्षेत्र में भी विशेष खनिज मिलने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि इस प्रक्रिया में काफी समय लग सकता है।

Advertisement

Related posts

आपका इतिहास गौरवशाली और प्रेरणादायी, आने वाली पीढ़ी को सीख मिलेगी-महेंद्रसिंह तंवर

ddtnews

नारणावास के वनविभाग क्षेत्र में प्राकृतिक जलस्रोत सूखने से वन्यजीवों का जीवन संकट में

ddtnews

दसवीं परिणाम : जालोर में 92.70 फीसदी विद्यार्थी पास हुए, प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा जिला, सर्वोदय के हरीश को मिले 98 फीसदी अंक

ddtnews

बीठन बांध व खेड़ा सुमेरगढ़ बांध में बढ़ते जल स्तर को लेकर अलर्ट जारी

ddtnews

मेले में झूला लगाने वाले युवक ने दोस्ती कर फोन पर नाबालिग को बुलाया दो सौ किलोमीटर दूर, छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी गिरफ्तार

ddtnews

निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में हुए 213 पुरुष व महिलाएं लाभान्वित

ddtnews

Leave a Comment