DDT News
अपराधजालोर

पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार हार्डकोर 01 लाख रुपए के ईनामी अभियुक्त भजनलाल विश्नोई को प्रॉडक्शन वांरट पर किया गिरफ्तार

जालोर. जिले की भीनमाल पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी अभियुक्त को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है। इस पर पुलिस पर हमला करने का आरोप था और आरोपी पर 20 अलग अलग प्रकरण भी दर्ज है।

पुलिस के मुताबिक 21 दिसम्बर 2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मुकदमा संख्या 332/2021 पुलिस थाना भीनमाल में आरोपी भजनलाल विश्नोई अपने साथियों के साथ गाडी लेकर वारदात करने की फिराक में पुनासा में विश्नोई समाज की सांथरी में खडा है, तथा श्मशान भूमि में जबरदस्ती रास्ता निकालना चाहता है, जिस पर अन्नु चौधरी उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना झाब को अपने जाब्ता सहित सहायतार्थ हेतु पुनासा पहुंचने के निर्देश देकर मुखबीर की सूचना पर तत्कालीन भीनमाल थानाधिकारी दुलीचंद निरीक्षक पुलिस मय पुलिस जाब्ता के रवाना होकर पुनासा पहुंचे तो थानाधिकारी झाब ने बताया कि भजनलाल वगैराह सांथरी से विश्नोईयों की ढाणी की तरफ गाडीयां लेकर भाग रहे है, हम इनका पीछा कर रहे है, इतने में सामने से पिकअप गाडी, सफेद स्कोर्पियो व एक कैम्पर काले रंग की आती दिखाई दी, जिस पर थानाधिकारी द्वारा सफेद पिकअप को रोकने के लिए सरकारी वाहन से रास्ता अवरूद्ध किया तो पिकअप गाडी के चालक भजनलाल ने पुलिस जाब्ता को जान से खत्म करने के आशय से पिकअप गाडी से सरकारी गाडी के सामने टक्कर मारी, जिससे सरकारी गाडी क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गई, तब थानाधिकारी मय जाब्ता ने दूसरे वाहन से पीछा किया व थानाधिकारी झाब ने दूसरे वाहनो का पीछा किया तो स्कोर्पियों चालक जोगाराम ने उनके साथियों के साथ मिलकर थानाधिकारी झाब मय पुलिस जाब्ता को जान से खत्म करने की नियत से हिट फायर किया, मगर झाब पुलिस जाब्ता द्वारा बचाव कर हवाई फायर करने पर जोगाराम के अन्य साथी वहां से भाग गये व पुलिस जाब्ता ने पीछा कर आरोपी जोगाराम व भागीरथराम को दस्तयाब कर लिया, बाकी लोग घने बबूल देखकर भाग गये। तत्कालिन भीनमाल थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता ने भजनलाल का पीछा किया मगर भजनलाल अपनी पिकअप गाडी को लेकर थानाधिकारी झाब के उपर चढ़ाने की कोशिश कर मौके से भाग गया। जिस पर प्रकरण संख्या 606/2021 धारा 353, 307

Advertisement

भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जालोर एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि उपरोक्त वारदात में शरीक आरोपियों को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने के निर्देशानुसार मोटाराम गोदारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं अन्नराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में रामेश्वर भाटी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में गठित पुलिस गनी मोहम्मद उपनिरीक्षक मय पुलिस जाब्ता द्वारा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भीनमाल से मुलजिम भजनलाल का प्रॉडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी को उपकारागृह भीनमाल से प्राप्त कर गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया गया, जिसको पुनः न्यायालय में पेश किया जावेगा, कुख्यात आरोपी भजनलाल विश्नोई थाने का हार्डकोर है एवं उक्त आरोपी के विरूद्ध 20 प्रकरण दर्ज है।

इससे पहले भागीरथराम उर्फ टोचा पुत्र सुखराम विश्नोई खीचड निवासी सोनडी पुलिस थाना सेडवा जिला बाडमेर, जोगाराम पुत्र गंगाराम विश्नोई पंवार निवासी भालनी पुलिस थाना बागोडा जिला सांचौर, हनुमानाराम उर्फ हनुमान पुत्र केशाराम उम्र 28 वर्ष, 4. सुनिल पुत्र केसाराम, 5. श्यामसुंदर पुत्र लादुराम, 6. पाताराम पुत्र धरमाराम, 7. रामलाल पुत्र विरदाराम जातियान विश्नोई निवासीयान चारणियों की ढाणी पुनासा पुलिस थाना भीनमाल को उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध चालान न्यायालय में पेश किया जा चुका है।

Advertisement

Related posts

कांग्रेस सरकार में महिलाओं को घर से निकलने में लगता है डर – मूंदड़ा

ddtnews

दक्षिणी राजस्थान में दोनों कानों का एक साथ पहला कॉकलियर इम्प्लान्ट का सफल ऑपरेशन

ddtnews

रसद अधिकारी नमिता नारवाल ने स्कूलों में चल रहे एमडीएम योजना का किया निरीक्षण

ddtnews

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊण में कल्याणकारी योजनाओं के बारे आमजन को कराया अवगत

ddtnews

महात्मा गांधी जयंती पर श्रवणकुमार ने सदभावना दौड़ जीती

ddtnews

रमेश सोलंकी बने राजस्थान बार काॅसिंल के सहवृत सदस्य

ddtnews

Leave a Comment