🪔 जालोर. जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे के निर्देशानुसार नवगठित नगरपालिका सायला में कार्यव्यवस्था के मध्यनजर सायला तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी ने बुधवार को शुभ मुहूर्त में अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका सायला का पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान उपसभापति प्रकाश मेघवाल, सायला पूर्व उपसरपंच विक्रमसिंह दहिया, पटवारी हरदानाराम देवासी, एलडीसी बालाराम, महेन्द्र वैष्णव ने अधिशाषी अधिकारी चौधरी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही महिला सफाई कर्मचारियों ने भी माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके अधिशाषी अधिकारी चौधरी ने दीपावली के त्यौहार के मध्यनजर नगर में सफाई कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद नगर के पुराना बस स्टेण्ड, जैन मन्दिर रोड, पंचायत समिति रोड समेत मुख्य सडक मार्ग का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान सडक किनारे टीनशेड लगाकर अतिक्रमण करने एवं फुटपाथ पर सामान रखने पर दुकानदारों को शीघ्र ही हटाने के निर्देश दिए। अन्यथा नगरपालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त करने की हिदायत दी। साथ पटाखा दुकानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।