DDT News
जालोर

जिला कलक्टर व नगर परिषद सभापति ने रन फॉर यूनिटी सद्भावना दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

  • रन फॉर यूनिटी सद्भावना दौड़, मार्च पास्ट व एकता शपथ का हुआ आयोजन

जालोर. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा हनुमानशाला स्कूल से शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम तक रन फॉर यूनिटी सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सद्भावना दौड़ को जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे व नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड़ हनुमान शाला स्कूल से रवाना होकर तिलक द्वार-वन वे रोड़-नगर परिषद रोड़-आहोर चौराहा होते हुए जिला स्टेडियम में समाप्त हुई। रन फॉर यूनिटी दौड़ मे केंद्रीय विद्यालय, वीर वीरमदेव आत्मरक्षा केंद्र, खेलो इंडिया सेंटर, आर्य वीर दल, जिला क्रिकेट अकादमी के बच्चों ने भाग लिया। दौड़ से पूर्व राष्ट्रीय एकता के लिए सभी प्रतिभागियों व अधिकारियों ने शपथ ली।

Advertisement

इस अवसर पर जालोर तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित, नगर परिषद के एटीपी शिवदान जांगिड़, ड्राफ्टमेन बलवीर सिंह, बास्केट बॉल प्रशिक्षक इमरान खान, समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी हिंगलाजदान चारण सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं में दिलवाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने अधिकरियों-कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा, राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलवाई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित, कार्यालय अधीक्षक रूस्तम खां सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

इसी प्रकार जिले के सभी उपखण्ड कार्यालयों, तहसील कार्यालयों व पंचायत समिति कार्यालयों सहित सभी सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं में अधिकरियों-कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा, राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलवाई गई।

Advertisement

Related posts

आहोर में नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण एवं महिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास संपन्न

ddtnews

जीवाणा से जालमपुरा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

ddtnews

रैन बसेरा में आश्रित व्यक्तियों के एचआईवी की जांच की

ddtnews

जो सात साल 2 हजार का अपना नोट नहीं चला पाए, वो देश क्या चलाएंगे, देख लो मणिपुर के हालात – यादव

ddtnews

दुकान से घर जा रहे ज्वेलर्स की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर की लूट

ddtnews

जवाई के पानी को लेकर संघर्ष करने वाले किसान नेता करणसिंह समेत सैकड़ों किसानों ने एक साथ ली शिवसेना पार्टी की सदस्यता

ddtnews

Leave a Comment