DDT News
जालोरराजनीति

जालोर जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 में हुए करीब 11695 करोड़ के 146 एमओयू

  • विद्युत उपकरण एवं स्टील उद्योग में जिले के उद्यमी विश्व में फहरा रहे अपना परचम-मुख्य सचेतक

जालोर . उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई ने कहा कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम विकसित भारत और विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करेगा। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान राज्य में निवेश बढ़े, बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ क्रियान्वित हो तथा राज्य का आधारभूत ढांचा मजबूत हो, इसके लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है।

प्रभारी मंत्री सोमवार को बिशनगढ़ रोड़ स्थित वतन रिसोर्ट में जिला प्रशासन, उद्योग एवं रीको के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख राजेश कुमार, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे, लघु उद्योग भारती के दिनेश गोयल व ग्रेनाईट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रकाश परमार सहित अतिथि मंचस्थ रहे।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट की अभिधारणा से भी उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा हैं तथा रोजगार का सृजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यभर में रीप के माध्यम से जालोर जिले में 11695 करोड़ का एमओयू होना गर्व का विषय है। जालोर जिले में खनिज, ग्रेनाईट, टाईल उद्योग, पेट्रोल सहित पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की भरपूर संभावनाएं है। सौर ऊर्जा के कारण वर्ष 2027 तक राज्य को बिजली खरीदनी नहीं पड़ेगी। उन्होंने निवेशकों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग का विश्वास दिलवाया।

Advertisement


राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि जालोर जिले के उद्यमी विद्युत उपकरण व स्टील उद्योग सहित हर क्षेत्र में भारत ही नहीं अपितु विश्वभर में अपना परचम लहरा रहे है। जिले के प्रवासी उद्यमी अपने गृह जिले में निवेश करें, इसके लिए सरकार एवं प्रशासन निवेशकों का मान-सम्मानपूर्वक हरसंभव सहयोग करें।


आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित अपने उद्बोधन में कहा कि जालोर जिले में जीरा, ईसबगोल सहित एग्रो फूड प्रोडक्ट की प्रबल संभावनाएं हैं। अतः कृषि के क्षेत्र में उ़द्योग को बढ़ावा मिलने से जिले के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

Advertisement

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जिले में किए गए एमओयू व औद्योगिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में लघु भारती के.के.जैथलिया, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, सीए मोहन पाराशर व सीए प्रवीण कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में अतिथियों ने प्रतीकात्मक रूप से निवेशकों को सम्मानित किया।

एमओयू किए, राइजिंग राजस्थान ब्रॉशर का किया विमोचन


इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों ने रीप-2024 के तहत निवेशकों के साथ एमओयू किए गए। इसी के साथ जिले में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट और औद्योगिक विकास से संबंधित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया तथा राइजिंग राजस्थान ब्रॉशर का विमोचन किया गया।
जालोर जिले में 146 निवेशकों द्वारा राशि रू. 11695 करोड़ के निवेश विभिन्न सेक्टरों में किये गये हैं। 20 एग्रो बेस्ड यूनिट के 200 करोड़, 30 ग्रेनाईट इकाईयों के 277 करोड, 28 सोलर इकाईयों के 5005 करोड, 13 रियल इस्टेट के 3528 करोड़, 11 होटल एवं रिसोर्ट के 340 करोड़, 6 स्थास्थ्य सेवाओं की इकाईयों के 410 करोड़ तथा 37 अन्य इकाईयों के 1936 करोड़ के एमओयू किए गए।

Advertisement
प्रदर्शनी का किया अवलोकन, उत्पादों की सराहना की

प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई सहित अतिथियों ने आयोजन स्थल पर लगाई गई हस्तशिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन किया और खेसला, मोजड़ी और जूतियों सहित विभिन्न विशिष्ट गतिविधियों की सराहना की।


इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष गर्ग, भूपेन्द्र देवासी, दीपसिंह धनानी, पुखराज विराणा, उद्यमी पुष्पराज बोहरा, श्याम गोयल, मदनराज बोहरा, लालसिंह राजपुरोहित, हेमेन्द्र भण्डारी, भवानीसिंह धांधिया, दामोदर भूतड़ा, रमेश जैन, गजेन्द्रसिंह सिसोदिया सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, उद्यमी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, मीडियाकर्मी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मंच संचालन कन्हैयालाल खण्डेलवाल व विमला पुरी गोस्वामी ने किया।

Advertisement

Related posts

अरुण और साक्षी बने मिस्टर और मिस जालोर 2024

ddtnews

भाजपा कोर कमेटी की बैठक, गहलोत सरकार को सदन से सड़क तक घेरने की रणनीति पर होगा मंथन

ddtnews

प्रभावित परिवारों को सरकार देगी बेहतर व्यवस्थाए, उनकी सहमति से ही बनेगा नया जोशीमठ : सीएम धामी

Admin

तिरंगा रन के माध्यम से दिया हर घर तिरंगा फहराने का संदेश

ddtnews

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जालोर गांधी स्कूल में हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

ddtnews

केन्द्र व राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए कृत संकल्पित -ओटाराम देवासी, समाज के हर क्षेत्र में भामाशाहों का योगदान अतुलनीय-जोगेश्वर गर्ग

ddtnews

Leave a Comment