DDT News
अपराधजालोरराजनीति

आश्वासन के बाद धरना स्थगित, मुख्य सचेतक गर्ग से वार्ता के बाद माने परिजन, मामले की जांच करेंगे उप अधीक्षक जेठूसिंह

  • गणपतसिंह हत्याकांड को लेकर 13 दिन से चल रहा था धरना
  • जांच बदलकर सीओ साँचोर को सौपी

जालोर. गणपतसिंह मांडोली हत्याकांड में मामले का खुलासा करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर 13 दिन से चल रहा धरना सोमवार सुबह मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग से परिजनों समेत समाज के लोगों ने वार्ता कर धरना स्थगित कर दिया गया। परिजनों ने 15 दिन में मामले का खुलासा नहीं करने पर वापस धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इधर परिजनों ने मामले की जांच बदलने, जांच टीम में शामिल पुलिसकर्मियों द्वारा इस हत्याकांड की जांच में ढिलाई बरतने व सही जांच नहीं करने पर कार्यवाही की मांग की है।

डीआईजी पाली रेंज के आदेशानुसार जांच सीओ साँचोर जेठूसिंह करणोत को दी गई है।आपको बता दें कि 28 अगस्त को मांडोली निवासी गणपतसिंह की हत्या हो गई थी जिसके बाद रामसीन पुलिस ने मामले में जांच शुरू की थी लेकिन आरोपियों तक पुलिस अब तक नहीं पहुँच पाई तो 15 अक्टूबर को सर्व समाज ने बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पर पहुँचकर धरना प्रदर्शन किया था। पुलिस ने पूर्व दो बार आश्वासन भी दिया, लेकिन मामले का खुलासा नहीं कर पाई। जिसके बाद परिजनों व सर्व समाज के लोग कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए थे। इस पर सोमवार 28 अक्टूबर को कई धरना स्थगित कर दिया।

Advertisement

मुख्य सचेतक गर्ग ने कहा कि पुलिस कार्यवाही कर रही है लेकिन समय लगने से परिजनों की चिंता वाजिब है परिजनों की मांग पर जांच बदलकर साँचोर डिप्टी को दी है साथ ही सब इंस्पेक्टर तेजुसिंह को भी सहायक के रूप में लगाया गया है। जो जांच में मदद करेंगे। इस दौरान भाजपा नेता रविन्द्र सिंह बालावत, भाजपा नेता दीपसिंह धनानी, ईश्वरसिंह धनजीवाड़ा, ईश्वरसिंह चांदना,
जांच साँचोर पुलिस उप अधीक्षक को दी गणपतसिंह मांडोली हत्याकांड में जांच एक बार फिर बदल कर सांचोर पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह को दी है। पूर्व में रामसीन थानाधिकारी से जांच बदलकर भीनमाल डिप्टी अन्नराज पुरोहित को दी थी अब एक बार फिर परिजनों की मांग पर जांच बदल दी गई है।

इस दौरान गंगासिंह परमार पूर्व आईएएस, शेरसिंह परमार, सुरेन्द्रसिंह परमार, रविन्द्रसिंह बालावत, ईश्वरसिंह बालावत बासडा धनजी, शंभुसिंह सेरना आबकारी निरीक्षक, विक्रम सिंह धानसा जिलाध्यक्ष स्कूल परिवार, महेंद्र सिंह राठौड़, ईश्वर सिंह चाँदना, मांगू सिंह मोदरा, रतन सिंह सरपंच जोड़वाडा, एडवोकेट श्रवण ढाका, मोड़ सिंह, विक्रम सिंह, चंदन सिंह चम्पावत, उमेद सिंह मडगांव, भवर सिंह थलुंडा सरपंच संघ जिलाध्यक्ष, पूरण सिंह आकोली, डायालाल लोहार, धुड सिंह, नैन सिंह राठौड़, आसुराम देवासी, अर्जुन सिंह धानसा, जबर सिंह बालावत, जबर सिंह मांडोली आदि उपस्थित थे

Advertisement
इनका कहना है…

परिजनों की मांग पर जांच बदलकर सीओ साँचोर को दी गई है। मामले में टीमें लगी हुई है जल्दी ही खुलासा कर दिया जाएगा।

  • मोटाराम गोदारा, एएसपी जालोर

Advertisement

Related posts

आहोर में कृषि उपज मंडी का सैल्समेन 9 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ddtnews

राजपूत समाज नहीं हो तो बीजेपी को बूथ पर एजेंट तक नहीं मिले- बेनीवाल

ddtnews

जालोर में बनेगा महात्मा गांधी टाउन हॉल, मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास

ddtnews

बिहार में शराबबंदी को लेकर बीजेपी नेताओं ने की सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ

Admin

कलक्टर ने जनसुनवाई में दिए ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश

ddtnews

Leave a Comment