जालोर. सांसद लुम्बाराम चौधरी भीनमाल दौरे के दौरान रेलवे स्टेशन पहुंचे एवं “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत 15 करोड़ रुपए की लागत से हो रहे भीनमाल रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी ली।
पूरे रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य प्रोजेक्ट मैनेजर, ट्रैफिक संचालन, स्टेशन अधीक्षक के साथ बैठक कर कार्य की जानकारी प्राप्त की तथा कार्य को तेजगति से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए । प्रोजेक्ट मैनेजर ने कार्य निर्माण के बारे में ब्रीफ किया गया और इस साल के अंतिम तक कार्य पूर्ण करने बाबत् आश्वस्त किया गया। जिस पर सांसद ने कहा कि वे जनवरी 2025 मे पुन: रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए आएंगे, तब तक कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए।
सांसद ने भीनमाल-रामसीन रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज कार्य भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को रेलवे क्रांसिग फाटक की ट्रेफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके। सांसद चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव की मुहिम “अमृत भारत स्टेशन योजना” के फलस्वरूप देश के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है, इन स्टेशनों पर एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ़्ट, पार्किंग, प्लेटफ़ॉर्म कवर, एस्केलेटर जैसी सुविधाओं के अलावा, स्वच्छता, मुफ़्त वाई-फ़ाई, स्थानीय लोगों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाएं भी दी प्रदान जाएंगी।