जालोर/सिरोही. सिरोही जिला मुख्यालय पर गुरुवार शाम को एक दुर्घटना में जालोर निवासी एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो जने घायल हो गए। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में कालकाजी मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से 7 फीट नीचे उतर गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि मकान की दीवार तोड़कर अंदर तक घुस गई। हादसे में कार में पीछे बैठे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायलों को उपचार के लिए सिरोही के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
सिरोही कोतवाल कैलाशदान ने बताया कि मृतक जालौर निवासी विनीत अपने दो साथियों के साथ आबूरोड से जालौर आ रहे थे। तभी सिरोही के कालकाजी तालाब मोड़ के पास एक मकान की दीवार तोड़कर कार तेज गति से मकान में घुस गई। हादसा इतना भयंकर था कि मकान की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में जालौर निवासी विनीत कुमार माली की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके साथी मीठालाल माली और महेंद्र माली गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस ने क्रेन के जरिए क्षतिग्रस्त कार को मकान से बाहर निकालवाया।