जालोर. भाजपा प्रदेश नेतृत्व व जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के निर्देशानुसार गुरुवार को भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया के जन्मदिवस के उपलक्ष पर राजकीय अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान व रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम संयोजक परमवीरसिंह भाटी ने बताया कि भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के जन्म दिवस पर ब्लड बैंक राजकीय अस्पताल जालोर में रक्तदान व रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें बलवीर सिंह, राहुल विश्वास, विनोद रामावत, देवीलाल सोलंकी, दीपक सोलंकी, मुकेश सहित 21 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। साथ ही महिला एवं शिशु चिकित्सालय जालोर में सुकन्या योजना के तहत 11 बालिकाओं के खाते खोले गए। जिला महामंत्री प्रकाश छाजेड़ ने कहा कि भाजपा राजनीति दल के साथ सेवा और समर्पण का कार्य करती है। हमारे वरिष्ठ नेता का जन्मदिन है जिस पर हम रक्तदान के माध्यम से सेवा कार्य कर रहे हैं। नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने कहा कि भाजपा परिवार का प्रत्येक सदस्य सेवा के कार्यों में अग्रणी रहता है।
इस दौरान जिला महामंत्री प्रकाश छाजेड़, नगर परिषद सभापति गोविंद टाक, भाजपा नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी, नगर परिषद उपसभापति अम्बालाल व्यास, जिला कार्यालय मंत्री डिम्पलसिंह, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी, जिला प्रवक्ता मुकेश राजपुरोहित, एस टी मोर्चा जिलामहामंत्री मनोहर राणा, चतराराम गहलोत, राहुल विस्वास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।