जालोर .जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अवैध कनेक्शनों को विच्छेद करने तथा पानी के बिलों की बकाया वसूली के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अधीक्षण अभियंता रमेशचन्द्र मीणा, समस्त अधिशासी व सहायक अभियंताओं की प्रभावी मॉनिटरिंग में गठित टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पहुँच कर अवैध कनेक्शन धरपकड़ तथा पानी के बिलों की बकाया वसूली के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रमेशचन्द्र मीणा ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान के शासन सचिव के निर्देशानुसार जालोर वृत्त के अंतर्गत जालोर व भीनमाल खण्ड के अधीन विभाग की समस्त पेयजल जल योजना शहरी एवं ग्रामीण जैसे जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, बागोड़ा, रानीवाड़ा एवं समस्त ग्रामीण इलाकों में विभागीय कार्मिकों द्वारा प्रतिदिन अवैध कनेक्शनों को काटने की कार्यवाही की जा रही हैं। अभियान के तहत गत 10 दिवसों में जालोर जिले में विभिन्न स्थानों पर 227 अवैध जन कनेक्शन चिन्हित किये गये हैं जिनमें से 114 अवैध कनेक्शन काटे गये हैं एवं 113 कनेक्शनों को शास्ती राशि वसूल कर नियमित किये गये हैं। इसी प्रकार समस्त उपखण्ड स्तर पर पानी के बकाया बिलों की वसूली के लिए टीमों का गठन किया गया हैं तो अपने क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जाक बकाया वसूली कर रही है तथा जो उपभोक्ता बकाया राशि नहीं भर रहे हैं उनके जल कनेक्शन विच्छेद करने की प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं।
उन्होंने जालोर जिले के समस्त उपभोक्ताओं से आग्रह किया हैं कि वे तुरंत अपना अवैध कनेक्शन नियमित करवाएं तथा पानी के बकाया बिल को तुरन्त प्रभाव से संबंधित पीएचईडी कार्यालय में जमा करवाएं।