DDT News
जालोरराजनीति

राइजिंग राजस्थान के तहत यूके में प्रवासी राजस्थानी समुदाय से सीएम ने किया संवाद

  • लंदन में राजस्थान के सीएम और डिप्टी सीएम का किया स्वागत

जितेन्द्रसिंह जोधा / दिलीपसिंह बालावत लंदन / जालोर. राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने यूके गए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का प्रवासी राजस्थानी समुदाय ने सेंटर लंदन ताज में स्वागत किया। जितेन्द्रसिंह जोधा पुनास ने कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान एसोसिएशन यूके की ओर से किया गया।

पुनास ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रवासी राजस्थानियों से राजस्थान में इन्वेस्ट को लेकर चर्चा की। सीएम शर्मा ने संबोधित करते हुए इंग्लैंड में रह रहे प्रवासी समुदाय राजस्थान में व्यापार को प्रोत्साहित कर रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकते हैं और राज्य में नवाचार को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। राइजिंग राजस्थान के तहत उन्होंने प्रवासी राजस्थानी समुदाय से अनुरोध किया है कि वे हमारे राज्य में व्यापारिक अवसरों का अन्वेषण करें और नवाचार तथा निवेश के माध्यम से विकसित राजस्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

Advertisement
कार्यक्रम में दूर दूर से पहुँचे राजस्थानी प्रवासी

राइजिंग राजस्थान के तहत राजस्थानी प्रवासियों द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के स्वागत कार्यक्रम में इंग्लैंड के विभिन्न शहरों में निवास कर रहे उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत कुलदीप सिंह शेखावत ने किया। वहीं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का स्वागत कृष्णा शेखावत ने किया। इस दौरान जितेन्द्र सिंह जोधा पुनास, खेतसिंह ईन्दा, ऋषि चौधरी, प्रदीप जाट, संदीप चौधरी, नरेश पारीक, रवि भाई, नंदलाल जाट, नेपालसिंह पहाड़पुर, मोहनसिंह भाटी, विक्रमसिंह भाटी, जसवंतसिंह केतु, राजूसिंह ईन्दा बेलवा ने भी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के पश्चात रात्रि भोज का आयोजन किया गया। मंच संचालन हरेंद्र सिंह जोधा ने किया।

Advertisement

Related posts

भाजपा विधायक के खिलाफ चोरी के आरोप में दर्ज हुई प्राथमिकी, जानिए क्या है पूरा मामला

Admin

जालोर से आहोर तक की पदयात्रा के लिए तैयारियों में जुटे कांग्रेसी, 28 को बड़ी संख्या में शामिल होंगे कार्यकर्ता

ddtnews

शिष्टाचार भेंट कर सामाजिक सरोकारों पर की चर्चा

ddtnews

सियाणा शिविर में 2 भामाशाहों ने 4 टीबी मरीजों को लिया गोद

ddtnews

विद्यार्थी मित्रों की चेतावनी, सरकार संविदा सेवा में शामिल नहीं करती है तो करेंगे उग्र आंदोलन

ddtnews

सांसद पटेल की सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

ddtnews

Leave a Comment