DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

आपका इतिहास गौरवशाली और प्रेरणादायी, आने वाली पीढ़ी को सीख मिलेगी-महेंद्रसिंह तंवर

  • रटूजा में वीर शिरोमणि बालाजी सेवा संस्थान का कार्यक्रम

जालोर. सायला उपखंड क्षेत्र के रटूजा गांव में रविवार को वीर शिरोमणि राव बालाजी राठौड़ सेवा संस्थान की ओर से बालावत राठौड़ इतिहास लेखन से संबंधित चर्चा एवं छठे स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इतिहासकार महेंद्रसिंह तंवर थे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष गजेंद्रपाल सिंह पोषाणा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि बालावतों का इतिहास गौरवशाली और प्रेरणादायी है और जब यह इतिहास एक किताब के रूप में संग्रहित होकर आपके सामने आएगा और आपके आने वाली पीढ़िया जब इसको पढ़ेगी तो उन्हें इससे प्रेरणा मिलेगी। तंवर ने कहा कि आपने जो मुझे इतिहास लेखन की जिम्मेदारी दी है उसको पूरी मेहनत और तथ्यों के साथ संकलन करने का कार्य कर रहा हूँ।

उन्होंने बालावत इतिहास के लेखन संबंधित अब तक हुए कार्य के बारे में भी अवगत कराते हुए कहा कि अब तक लेखन संबंधित कार्य करीब 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है और आगामी बहुत कम समय में इसे सम्पन्न कर दिया जाएगा। महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि इतिहास लेखन में एक टीम वर्क काम करती है ताकि कोई त्रुटि नहीं रहे। उन्होंने कहा कि हमने कड़ियों को जोड़ा और एक एक गांव जाकर इतिहास से संबंधित जानकारी का संकलन किया। वंशावलियों का लेखन भी किया। उन्होंने कहा कि हमें इतिहास लेखन से प्रेरणा लेनी है और आगे बढ़ना है। उन्होंने संस्थान के पदाधिकारियों एवं समाज के लोगो को बधाई देते हुए कहा कि आपने समाज में जागृति लाई जिससे पूरा समाज प्रेरित हुआ और इतिहास लेखन का कार्य शुरू हुआ। स्नेह मिलन समारोह को वीर शिरोमणि बालाजी राठौड़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष गजेंद्रपाल सिंह पोषाणा ने संबोधित करते हुए कहा कि हम आज जो इतिहास लेखन का कार्य कर रहे हैं वो हम पूर्वजों के काम को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आपके इतिहास से ही वर्तमान की पहचान है जिसे आप दुनिया को बता सको।

Advertisement

पोषाणा ने कार्यक्रम में नशे से होने वाले नुकसान एवं सामाजिक कार्यक्रमों में नशे को पूरी तरह से बंद करने बात कही।उन्होंने समाज में व्याप्त कई कुरीतियों की ओर ध्यान दिलाते हुए इनमें सुधार करने की बात कही। विक्रमसिंह मोकलसर ने कहा कि पूर्वजों के पीछे अपनी पहचान है है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए समाज बंधुओं से प्राचीन कालीन छतरियों के रख रखाव पर ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में उगम सिंह रटूजा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम को बाबूसिंह मेडा, भवरसिंह थलुंडा, चुंडावतसिंह ऐलाणा, गणपतसिंह सापनी, तेजसिंह निम्बलाना, सुखसिंह बादनवाडी, समंदर सिंह निम्बलाना, पुष्पेंद्र सिंह, नीरू कंवर थलुंडा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन गोविंदसिंह ने किया। इस दौरान नागणेच्चया माता भोपाजी धुंधाड़ा मदन सिंह, मान सिंह मोकलसर, अगर सिंह रटुजा, देवीसिंह रटुजा, भूरसिंह रटुजा, कल्याणसिंह बोकड़ा, सरदार सिंह सनेई, ईश्वर सिंह सरूपुरा, डूंगरसिंह देबावास, स्वरूप सिंह बिशनगढ़, भगवत सिंह मांडवला, मोतीसिंह निम्बलाना, श्यामसिंह रमणीया, नाथू सिंह तीखी, रिड़मल सिंह नरसाना, मोतीसिंह झाक सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

मधुवन होटल का हुआ भव्य शुभारंभ

ddtnews

कार्यकर्ताओं के बेहतर कार्य से ही संगठन मजबूत होता है – राव

ddtnews

पूर्व मंत्री रामलाल जाट बोले- हमें अड़वा नहीं डालना है, लोकसभा चुनाव जीतना है, इसलिए मजबूत व्यक्ति का नाम सामने लाएं

ddtnews

जालोर एसपी को साइबर ठगों की चुनौती, पत्नी को कॉल कर कहा तुम्हारा बेटा ड्रग्स में पकड़ा गया है, पैसे जमा कराओ

ddtnews

पूर्व केंद्रीय मंत्री पायलट की जयंती पर कांग्रेसजनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

ddtnews

जानिए… जालोर में यहां बनेगी जिले की पहली फोरलेन सड़क

ddtnews

Leave a Comment