DDT News
खेलजालोरबागरा

एथलीटों ने दिखाया दमखम, देलदरी की सिमरन कंवर ने ऊंची कूद और बांस कूद में पहला स्थान हासिल किया

देवेन्द्रराज सुथार / बागरा.  कस्बे में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और मेहनत का दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में 17 और 19 वर्ष की आयु वर्ग में विभिन्न खेलों में भाग लेने वाली एथलीटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

आयोजक प्रभारी विक्रम चौहान और संयोजक नरेश कुमार ने बताया कि 17 वर्ष की आयु वर्ग में देलदरी की सिमरन कंवर ने ऊंची कूद और बांस कूद में पहला स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा को साबित किया। 19 वर्ष की आयु वर्ग में, 100 मीटर दौड़ में पूजा कंवर जुंजानी ने पहला और प्रिया कंवर मोदरान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में शोभा बाला ने पहला और पूजा कुमारी जुंजानी ने दूसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में निरमा नोसरा और शैया बानू भीनमाल ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। 

Advertisement

800 मीटर में निरमा नोसरा ने पहला और प्रजापति प्रेरणा देलदरी ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि 3000 मीटर में रवीना नोसरा ने पहला और कविता नोसरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष की भाला फेंक में कोमल कंवर निम्बला ने पहला और भावना साईनाथ विद्या मंदिर बागरा ने दूसरा स्थान हासिल किया। ट्रिपल कूद में संगीता कंवर जुजाणी ने पहला और विमला जुजाणी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में जुंजानी ने पहला, देलदरी ने दूसरा और नोसरा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

निर्णायक मंडल में अर्जुन सिंह देलदरी, भवर लाल सुथार, रवि बेनीवाल, रणजीत भट्ट, रमेश दान राव, रमेश कुमार, जेठा राम, शबाना आजमी, सरिता सिमार, रानी सेन, अंशु डारा, खेता राम, पुष्पेंद्र परमार आदि शामिल थे। इस अवसर पर सुरेश कुमार छिपा, पोला राम लुकड़, ओमप्रकाश भबुता राम, यशवंत, नरपत आर्य, विक्रम पूरी, रणजीत दवे, विक्रम चौहान मोहन आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

रोटरी क्लब आहोर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

ddtnews

यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सांखला को लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर सीट का प्रभारी किया नियुक्त

ddtnews

लंदन में “मारवाड़” थीम पर आयोजित होगा जीमण 2023

ddtnews

मेघवाल समाज की 250 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

ddtnews

बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, अधिकारी समझें इसकी गंभीरताः प्रभारी मंत्री

ddtnews

ऐलाना और तिलोड़ा के हर घर जल मिलने से जन-जन हुआ खुशहाल

ddtnews

Leave a Comment