DDT News
जालोर

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष रेलगाड़ी 22 अक्टूबर को रवाना होगी

  • जालोर जिले के चयनित यात्रियों को प्रातः 7.30 बजे जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट करनी होगी

जालोर . देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के तहत 22 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे जवाई बांध रेलवे स्टेशन से विशेष रेलगाड़ी हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या ट्रेन रवाना होगी।

देवस्थान विभाग राजस्थान जोधपुर के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना-2024 के तहत 22 अक्टूबर को इस यात्रा गाड़ी में जवाई बांध रेलवे स्टेशन से 250, अजमेर रेलवे स्टेशन से 250 एवं जयपुऱ रेलवे स्टेशन से 280 यात्री सहित कुल 780 यात्री सवार होंगे। इन 780 यात्रियों को तीनों रेलवे स्टेशन पर पहुँचने के लिए सूचित किया जा रहा हैं ताकि वे समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सकें। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जोधपुर के अधीन जिलों के यात्रियों को जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर प्रातः 7.30 बजे, सहायक आयुक्त अजमेर डिविजन के यात्रियों को अजमेर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10.30 बजे तथा सहायक आयुक्त जयपुर प्रथम व द्वितीय डिविजन के यात्रियों को जयपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1.30 बजे रिपोर्ट करनी होगी। यात्रा के दौरान यात्रियों की देखरेख के लिए 1 ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारियों को अनुदेशक व चिकित्सा व्यवस्था के लिए 1 डॉक्टर व 2 नर्सिंग अधिकारी रहेंगे, जो यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी में वर्ष 2024-25 के साथ-साथ वर्ष 2023-24 के उक्त जिलों के अवशेष तीर्थ यात्रियों को प्राथमिकता दी जाकर व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। जिला जालोर एवं सांचौर के सफल चयनित तीर्थ यात्री विजय कुमार के मो.नं. 9252924831 पर सम्पर्क कर अग्रिम पूछताछ कर सकते हैं। यात्री को अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र), मूल जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो अनिवार्य रूप से अपने साथ लाने होंगे साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री आवश्यक औषधियाँ, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपड़े) लाने होंगे। ट्रेन में 6 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाएँ देवस्थान विभाग,राजस्थान सरकार द्वारा की जायेगी तथा यात्रियों के लिए यात्रा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।

Advertisement

Related posts

आवास रहित घुमन्तु परिवारों को आवासीय भूखण्ड दिलाने के लिए सर्वे करवाया जायेगा – मदन दिलावर

ddtnews

कबड्डी में बागोड़ा की टीम व रस्साकशी प्रतियोगिता में जालोर की टीम रही विजेता

ddtnews

ट्रेन से गिरने से मोदरा के विक्रमसिंह की मौत

ddtnews

विधिक सेवा के सचिव ने जालोर संप्रेषण गृह का किया निरीक्षण, बच्चे बोले – रोटियां कच्ची मिलती है…,

ddtnews

सोलह महीने पहले बिछाई कंक्रीट, डामरीकरण करना भूला ठेकेदार, अब ग्रामीणों ने दी धरने की चेतावनी

ddtnews

सेठ की नौकरी से गुस्साए अकॉउंटेंट ने 56 ब्लेड निगली, दो दिन बाद हुआ सफल ऑपरेशन

ddtnews

Leave a Comment