- ग्रामीणों को ज्ञापन सौंप जल्द खुलासे की मांग की
जालोर. गणपतसिंह माण्डोली की हत्याकांड को करीब दो माह हो जाने के बाद भी आरोपियों को पुलिस पकड़ने मे नाकाम साबित हो रही है, इसलिए लोगों में दिनों दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को देलदरी के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पर दिए धरने मे भाग लिया और एसपी ज्ञानचन्द्र यादव को ज्ञापन सौंप जल्द खुलासे की मांग की। देलदरी के ग्रामीणो ने बडी संख्या मे धरने पहुच कर पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह के नेतृत्व कलेक्टर को ज्ञापन सौंप गणपतसिंह हत्याकांड का पर्दाफाश करने की मांग की। जब तक हत्यारों का खुलासा नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा। धरने मे पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह, शैतानसिंह,महेन्द्रसिह, महेन्द्रसिह पी, मलसिंह, शम्बुसिंह, पूरणसिंह ,श्रवणसिंह,भंवरसिंह, देवीसिंह, ईन्दसिंह, करणसिह, मूलसिंह,भानसिंह ,दोलतसिंह, नारायणसिंह, अबेसिह, गंगासिंह सहित बड़ी संख्या में देलदरी के ग्रामीण व मांडोली के ग्रामीण मौजूद थे।