जालोर. रामसीन थानांतर्गत मांडोली गांव में हुए गणपतसिंह हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने और हत्याकांड का शीघ्र खुलासा कराने को लेकर गुरुवार मुख्यमंत्री सचिवालय में पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव से रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित और किसान मोर्चा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ ने मुलाकात की। देवल, राजपुरोहित और राठौड़ ने आईजी श्रीवास्तव को बताया कि पुलिस जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है और ना ही कोई खुलासा हुआ है इससे लोगों में भारी आक्रोश है। इस प्रकरण को लेकर 15 अक्टूबर को जालोर में सर्वसमाज की ओर से धरना प्रदर्शन भी किया गया है। खासकर राजपूत समाज इस मामले को लेकर बेहद संवेदनशील है। ये आक्रोश और ज्यादा ना फैले इसके लिए सरकार के स्तर पर ऐसे मामलों के विशेषज्ञ अच्छे पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की जाए जो इस प्रकरण की जांच और समीक्षा कर लगातार सरकार को अपडेट देती रहे।साथ ही दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। आईजी गौरव श्रीवास्तव ने पाली आईजी को फोन कर प्रकरण का शीघ्र खुलासा कराने और टीम गठित करने के निर्देश दिए।
इधर, परिजनों का धरना जारी
इधर, मामले की जांच को लेकर परिजनों का धरना जारी है। रामसीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांडोली गांव निवासी गणपतसिंह की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी व सीबीआई जांच की मांग को लेकर गुरुवार तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। इधर धरने को प्रत्येक दिन अलग अलग गांव से ग्रामीण शामिल होकर समर्थन देंगे। गुरुवार को आकोली के ग्रामीण धरने में शामिल हुए। आपको बता दें कि मंगलवार को बड़ी संख्या में गणपतसिंह हत्याकांड को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर मामले का खुलासा करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व एसपी के सामने प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई जिसमें एसपी ने मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही थी हालांकि उसके बाद परिजनों व राजपूत समाज के लोगों ने निर्णय लेते हुए मामले का खुलासा नहीं होने तक क्रमिक अनशन जारी रखने का निर्णय लिया था जिसके बाद धरना जारी है और बड़ी संख्या में प्रतिदिन सर्व समाज के लोग धरने में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि अगस्त माह के अंत में मांडोली निवासी किराणा व्यवसाई गणपतसिंह की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी जिसके बाद परिजनों व राजपूत समाज के लोगों समेत सर्व समाज में रोष व्याप्त है और पुलिस से मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की है।
डीआईजी ने भी इस मामले को लेकर मांडोली का दौरा किया
पाली रेंज डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा ने बुधवार को मांडोली का दौरा कर गणपतसिंह हत्याकांड की जानकारी ली। जांच अधिकारी भीनमाल उप अधीक्षक अन्नराज राजपुरोहित से मामले तकनीक सहायता व टीम सहयोग से साक्ष्य जुटाकर जल्द राजफाश करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने इस संबंध में डीएसपी अन्नराज पुरोहित व टीम की बैठक लेकर त्वरित कार्यवाही के भी निर्देश दिए।