DDT News
जालोर

जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में 4 परिवेदनाओं का किया निस्तारण

  • जिला स्तरीय जनसुनवाई, राजस्थान संपर्क पोर्टल एवं सतर्कता समिति में दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जालोर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में गुरूवार को डीओआईटी सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक व जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिनमें आमजन की परिवेदनाएँ सुनकर उनका निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कब्जा हटाने, आम रास्ता खुलवाने, केशवना ग्राम में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने, गौशाला को भूमि आवंटित करने, मंदिर माफी की जमीन पर कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार से जांच करवाने सहित विभिन्न विभागों से जुड़े परिवाद सुनकर मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही।

Advertisement

उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जन सुनवाई के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 31 परिवाद प्रस्तुत हुए। जिनमें से 4 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। वही उन्होंने सतर्कता समिति में 7 दर्ज प्रकरणों की सुनवाई कर 4 प्रकरण का मौके पर निस्तारण कर शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, डिस्कॉम एसई पी.एस.राठौड़, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.सी.मीना, सावर्जनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश सिंगारिया, सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर ़ सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

Advertisement

Related posts

दासपा में 374 रोगियों की जांच एवं 53 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन किए गए

ddtnews

गोदन व बिठुड़ा में राहत शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को बताए योजनाओं के फायदे

ddtnews

मौसम : तेज अंधड़ व बारिश के कारण जिले में 1 पॉवर ट्रांसफार्मर सहित 1208 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से 343 गांवों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित

ddtnews

जालोर एसपी को साइबर ठगों की चुनौती, पत्नी को कॉल कर कहा तुम्हारा बेटा ड्रग्स में पकड़ा गया है, पैसे जमा कराओ

ddtnews

जागनाथ महादेव मंदिर में महाप्रसादी का आयोजन किया गया

ddtnews

जालोर : बिजली बिलों में राहत देने वाली सरकार के पास केबल्स का टोटा, घरेलू कनेक्शन के लिए भटकने को मजबूर उपभोक्ता

ddtnews

Leave a Comment