- शहर के भीनमाल रोड स्थित शराब की दुकान पर हुई वारदात, दो गिरफ्तार
जालोर। शहर के भीनमाल मार्ग पर स्थित पुराने धर्मकांटा के सामने शराब की दुकान पर मंगलवार शाम को दो युवकों द्वारा फ्री में शराब मांगने पर सेल्समैन द्वारा मना करने पर देसी कट्टे से फायर कर सेल्समैन को घायल करने का मामला सामने आया है। इधर मामले में घायल सेल्समैन विजेंद्रपालसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह निवासी सरसुंधा तहसील शाहपुरा जिला भीलवाड़ा हाल जालोर ने कोतवाली पुलिस थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इधर घटना के बाद दुकान पर मौजूद लोगों ने सेल्समैन वीजेन्द्रपाल सिंह को ट्रॉमा सेंटर ले जाकर उपचार कराया। मामले में कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट के अनुसार विजेंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर रहा था इस दरम्यान गणपत माली पुत्र हंजारराम निवासी राजेन्द्र नगर जालोर व योगेश दुकान पर आए और फ्री में शराब मांगी, जिस पर उसने उन्हें कहा कि वह सेल्समैन हूँ और उधार नहीं दे सकता, इस पर वो नाराज हुए और उसके ऊपर मारने की नीयत से फायर कर दिया। फायर से उसको गंभीर चोट लगने पर नेहपालसिंह व मनोहर सिंह ने ट्रॉमा सेंटर ले जाकर उपचार कराया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दस्तयाब किया है। पुलिस जांच में जुटी है।
इधर भीनमाल शहर में बदमाशों ने की कार में तोड़फोड़
इधर भीनमाल एसडीएम कार्यालय के बाहर खड़ी कार में बदमाशो ने तोड़फोड़ की। जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर आए थे बदमाश। उनके पास धारदार हथियारों थे जिससे कार के शीशे तोड़े और तोड़फोड़ कर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश की शुरु की।