DDT News
जालोरहेल्थ

जिला चिकित्सालय की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक सम्पन्न

जालोर. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग की उपस्थिति व जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला चिकित्सालय जालोर की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला चिकित्सालय जालोर परिसर मय विभिन्न वार्डों, जीएनएम, प्रशिक्षण केन्द्र, कार्यालय भवन, ब्लड बैंक, एआरटी सेन्टर, रिकॉर्ड रूम व नेत्र वार्ड तथा एमसीएच सेन्टर व ट्रोमा सेन्टर जालोर के परिसरों, वार्डो, इत्यादि में साफ-सफाई व्यवस्था, अस्तपाल से संबंधित मुद्रण सामग्री की आपूर्ति, विद्युत उपकरण एवं सेनेट्री तथा प्लम्बरिंग सामग्री की आपूर्ति, ब्लड बैंक व प्रयोगशाला में जांच के लिए रिजेन्ट एवं अन्य केमिकल्स व कन्ज्यूमेबल्स, डिजिटल एक्सरे फिल्म व संबंधित अन्य सामग्री तथा सोनोग्राफी के लिए प्रिन्ट रोल, जैली व अन्य संबंधित सामग्री, औषधियाँ व अन्य कन्ज्यूमेबल्स सामग्री, जिला चिकित्सालय, ट्रोमा सेन्टर व एमसीएच सेन्टर के गंदे कपड़ों की धुलाई कर ईस्.ी करने के कार्य, सेवा प्रदात्ता एजेन्सी के माध्यम से सिक्युरिटी गार्ड व कम्प्यूटर ऑपरेटर मशीन विद मैन लगाने, जिला चिकित्सालय व एमसीएच सेन्टर में ऑक्सीजन प्लांट रख-रखाव सहित विभिन्न बिन्दुओं के संबंध में चर्चा की गई।

Advertisement

इस अवसर पर जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदम्बरा परमार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम टांक, शिशु एवं बाल रोग अधिकारी डॉ. मुकेश चौधरी, जिला परिषद के वरिष्ठ लेखाधिकारी हमीराराम मेघवाल, लेखाधिकारी मीठालाल सांखला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

कांग्रेसजनों ने बाबा साहेब को याद किया

ddtnews

स्वस्थ लिवर कैम्पेन: कारागृह में हुई बन्दियों की हेपेटाइटिस जांच

ddtnews

गांधी जयंती पर जालोर में 4665 लोगों ने एक साथ समवेत स्वर में गाए गांधीजी के प्रिय भजन

ddtnews

वर्तमान में गांधी दर्शन एवं विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने की महती आवश्यकता- मनीष कुमार शर्मा

ddtnews

गणपत सिंह हत्याकांड की जांच के लिए कमेटी गठित की जाए – देवल

ddtnews

आदर्श विद्या मंदिर शिक्षा और संस्कार का केंद्र – भोमाराम महाराज

ddtnews

Leave a Comment