DDT News
अपराधजालोरराजनीति

गणपतसिंह हत्याकांड में सर्व समाज का प्रदर्शन, डेढ़ महीने बाद भी खुलासा नहीं होने पर जताया आक्रोश

  • प्रतिनिधि मंडल वार्ता के लिए गया तो कलेक्टर नहीं थे कक्ष में, बाहर चस्पा किया ज्ञापन
  • मुख्य सचेतक गर्ग भी पहुँचे वार्ता में

जालोर. जिले के रामसीन थाना क्षेत्र के मांडोली गांव में अगस्त माह के अंत में मांडोली निवासी गणपतसिंह की हत्या का डेढ़ महीने बाद भी खुलासा नहीं होने पर परिजनों समेत सर्व समाज के लोगों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। हालांकि प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर से वार्ता का समय तय होने के बावजूद कलेक्टर संगम की बैठक में जाने पर प्रतिनिधि मंडल में आक्रोश जताया और ज्ञापन देने से इंकार करते हुए ज्ञापन की कॉपी कलेक्टर चेंबर के बाहर चस्पा कर दी। हालांकि कलेक्टर के आने पर वार्ता की गई। इधर धरना प्रदर्शन को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि डेढ़ महीना होने के बावजूद पुलिस इस हत्या कांड का खुलासा नहीं कर पाई है जबकि कई बार किसी बड़े व्यक्ति की भैंस या गाय खो जाती है तो दो दिन में ढूंढ की जाती है जबकि इस हत्या को हुए करीब 50 दिन होने को है और पुलिस तय तक नहीं पहुँच पाई है। परिजनों समेत राजपूत समाज के लोगों ने रामसीन थानाधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए जांच भीनमाल सीओ को देने की मांग की। इससे पूर्व ज्ञापन में परिजनों ने सीबीआई जांच की भी मांग की है ताकि इसका जल्द खुलासा हो।

तय समय के बावजूद कलेक्टर गए संगम बैठक में

प्रतिनिधि मंडल जब ज्ञापन देने कलेक्टर चैम्बर में गया तो कलेक्टर कक्ष में मौजूद नहीं थे उनकी जगह अतिरिक्त जिला कलेक्टर वार्ता के लिए पहुँचे इस पर प्रतिनिधि मंडल ने आक्रोश जताया तो जिला कलेक्टर को सूचित किया गया इस पर कलेक्टर संगम की बैठक में शामिल होने से पहले ही वापस जालोर पहुँचे हालांकि इससे पूर्व प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने इस रवैये पर आक्रोश जताते हुए चेम्बर के बाहर आकर चैनल गेट पर बैठकर विरोध जताया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर के बाहर आकर कहने पर ही कलेक्टर से वार्ता के लिए राजी हुए। जानकारी के अनुसार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों द्वारा कलेक्टर दो डेढ़ बजे का समय दिया गया ज्ञापन देने के लिए इसके बावजूद कलेक्टर के जाने से नाराजगी व्यक्त की गई। इधर वार्ता में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग भी पहुँच गए ,उन्होंने भी प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले में पुलिस पूरी तरह से इस मामले में गंभीरता से कार्य कर रही है किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है में स्वयं इस मामले में जानकारी लेता रहता हूँ। प्रशासन ने भी इस मामले में जल्द ही खुलासा करने की बात कही है।

Advertisement
आरोपियों की गिरफ्तारी तक धरना जारी रहेगा

धरना प्रदर्शन के बाद जिला मुख्यालय पर क्रमिक अनशन शुरू किया। परिजनों समेत समाज के लोग मामले का खुलासा नहीं होने तक धरना जारी रखने की बात कही है।

धरने में इन्होंने किया संबोधित

धरना स्थल पर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग भी पहुँचे और उन्होंने भी संबोधित करते हुए मृतक के परिवार को आश्वस्त किया कि मामले में पूरी तरह से गंभीरता बरतते हुए कार्यवाही की जाएगी। वहीं भवानीसिंह बाकरा, दीपसिंह धनानी, रतनसिंह कानीवाड़ा, सुरेंद्रसिंह मांडोली, भंवरसिंह, मांगूसिंह बावली, चंद्रवीरसिंह रामसीन, गणपतसिंह देवड़ा, भंवरसिंह सरपंच संघ अध्यक्ष, गंगासिंह बाला, डीपलसिंह मकराना, ईश्वरसिंह बासड़ा धनजी, ऊंमसिंह चांदराई, राजूसिंह राजपुरा, ईश्वरसिंह चांदना, रविंद्रसिंह बालावत, राकेश सोनी, नैनसिंह राजपुरोहित, दिलीपसिंह मांडानी, हुकमसिंह धानसा, खीमसिंह बाकरा, ओबसिंह सीकवाड़ा, आमसिंह साड़न, उमरावसिंह, विष्णुभारती मांडवला, प्रद्युमनसिंह भवरानी, भवानीसिंह भटाना, चंदनसिंह कोराना, महेंद्रसिंह, हेमंत पुरोहित, लालसिंह धानपुर, कपूर बिश्नोई सहित सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन तेजसिंह निम्बलाना ने किया।

Advertisement

Related posts

राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का उद्घाटन सोमवार 10 जुलाई को

ddtnews

कोटा का मेडिकल कॉलेज कोविड फ्री: दो साल बाद मेडिकल कॉलेज में एक भी मरीज नहीं, एहतियात के तौर पर एक महीना चालू रखा जाएगा वार्ड

Admin

जालोर स्टेडियम में 1700 से अधिक एथलीट छात्राएं दिखाएंगी दमखम

ddtnews

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से किया जा रहा है लाभांवित

ddtnews

फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी बनाकर धोखाधड़ी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

ddtnews

आपसी समन्वय स्थापित कर जनता को शिविरों में फायदा दिलाने का किया आव्हान

ddtnews

Leave a Comment